सशक्त लोकपाल कानून बनाने और इस संबंध में संविधान द्वारा स्थापित संसदीय परम्पराओं का पालन करने का सुझाव दिया
बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लोकपाल विधेयक के मसौदे पर केन्द्र सरकार द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में पार्टी का पक्ष रखने के लिए माननीया मुख्यमंत्री एवं बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मायावती जी के निर्देश पर पार्टी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में प्रतिनिधियों ने बी0एस0पी0 का पक्ष रखते हुए देश में सशक्त लोकपाल कानून बनाने और इस संबंध में स्थापित संसदीय परम्पराओं का पालन करने का सुझाव दिया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रतिनिधियों ने सर्वदलीय बैठक में बसपा का पक्ष रखते हुए अवगत कराया कि इस संबंध में माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा केन्द्र सरकार को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि स्थापित संसदीय परम्परा के अनुसार जब भी कोई विधेयक लाना होता है तो उसे लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है, जहां उसे परामर्श हेतु संसद की विभागीय स्थायी समिति को भेज दिया जाता है। अतः इससे सम्बन्धित सुझाव संसद की विभागीय स्थायी समिति को शीघ्र से शीघ्र भेज दिया जाना चाहिए, ताकि सम्यक विचारोपरान्त परामर्श सदन को पे्रषित किया जा सके। तदोपरान्त संसद के दोनों सदनों द्वारा विस्तार से चर्चा करके विधेयक के पारण के संबंध में निर्णय लिया जा सके। अब चूंकि संसद का मानसून सत्र शीघ्र ही आहूत होने वाला है, अतः सशक्त लोकपाल विधेयक संसद में तुरन्त प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि बी0एस0पी0 भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे सभी राजनैतिक एवं गैर-राजनैतिक संगठनों का स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से दलित वर्ग के लोग ही सबसे अधिक पीड़ित रहे हैं और इसलिए बी0एस0पी0 अपनी स्थापना के समय से ही भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीति के अपराधीकरण के खिलाफ भी काफी जोर-शोर से लगातार आवाज उठाती रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com