Categorized | Companies

विनकॉम ओगो के साथ बनिए ज्यायदा स्माार्ट!

Posted on 28 June 2011 by admin

o78स्माार्ट ही क्योंa, ज्या‍दा स्माीर्ट फोन लीजिए। ज्या द स्माोर्ट फोन की संपूर्ण रेंज। सिंक्रोनिका ब्रिटिश अवॉर्ड से सम्मा्नित, मोबाइल मैसेजिंग समाधान के साथ।
स्मा्र्ट फोन का जमाना गया – लीजिए विनकॉम ओगो  - ज्या‍दा स्मा्र्ट फोन और बनिए ज्याकदा स्मा्र्ट

विनकॉम ने विनकॉम ओगो  लेबल के तहत स्माएर्टर फोन की पूरी रेंज पेश की है। इनमें वह सब तो मिलेगा ही, जो किसी स्मा र्ट फोन में मिलता है। इसके अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा।

ओ 77 कनेक्टी और ओ 78 टच अत्याइधुनिक ड्यूअल सिम फोन हैं जो अग्रणी ऑपरेटर के अनूठे प्ला न के साथ उपलब्ध् हैं। प्लाोन के तहत कई सारी मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं। मसलन- मुफ्त इंटरनेट डाउनलोड, मुफ्त पुश ईमेल और इंस्टैंाट मैसेजिंग सर्विस, मु्फ्त टॉक टाइम और एसएमएस आदि।
ये नए विनकॉम ओगो  फोन सिंक्रोनिका ब्रिटिश सम्मा न प्राप्त  मोबाइल मैसेजिंग सेवा से लैस हैं। इसकी बदौलत विनकॉम ओगो  हैंडसेट्स अनूठे, अत्या धुनिक फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। जैसे- रियलटाइम पुश ईमेल, इंस्टैंुट मैसेजिंग, सोशल नेटवर्किंग (फेसबुक, लिंक्ड इन, ट्विटर) और खबरों, खेल व मनोरंजन से जुड़े हजारों भारतीय व अंतरराष्ट्री य फीड्स।
ये डिवाइस न केवल जीमेल, याहू, हॉटमेल जैसी लोकप्रिय ईमेल सेवाओं के लिए पु‍श ईमेल सपोर्ट करती हैं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट एक्सवचेंज सर्वर्स, लोटस डोमिनो, सन जावा और खास कर सभी पीओपी3 व आईएमएपी4 अकाउंट्स को भी सपोर्ट करती हैं। ये सेवाएं सपोर्ट करने के लिए विनकॉम भारत में ही इनकी होस्टिंग करती है, ताकि विनकॉम ओगो  के ग्राहकों को इस्तेेमाल का शानदार अनुभव मिल सके।
विनकॉम ओगो -ओ77 एक स्ली्क क्व र्टी (QWERTY) हैंडसेट है, जो तीन रंगों – लाल, सफेद व स्टीॉल ग्रे – में उपलब्धक है। ओ78 दो रंगों – लाल व पीला – में उपलब्ध  टच स्क्रीिन फोन है।
दोनों डिवाइस विजेट मेनू, ऑप्टिकल ट्रैक पैड (स्मूयद नैविगेशन के लिए), 3एमपी कैमरा, बड़ा डिस्लेक   , ब्लूंटूथ, जीसेंसर, जावा,2000X6 फील्डै फोनबुक, 1000 एसएमएस, 8 जीबी तक एक्सकपैंडेबल मेमोरी, वीडियो प्लेसयर (मूवी देखने के लिए आरएमवीबी सपोर्ट के साथ), एमपी3प्ले,यर, एफएम रेडियो,   स्नै‍प्तुक, ओपेरा मिनी 5.0 आदि।

लॉन्चो के मौके पर बोलते हुए विनकॉम टेलीकॉम के सह संस्थारपक और प्रबंध निदेशक श्री अरविंद वोहरा ने कहा, ‘आज निजी व पेशागत स्तमर पर लोगों से जुड़े रहना जरूरी भी और युवाओं के लिए तो जरूरत बन गया है। सोशल नेटवर्किंग न केवल दूसरे देशों में, बल्कि भारत में सब कुछ अलग दिशा में ले गया है। ये डिवाइस खास तौर पर इन्हींे जरूरतों को ध्याजन में रख कर बनाई गई हैं। हर चीज पुश पर उपलब्धड हो, इस लिहाज से डिजाइन की गई है। इतना ही नहीं, हमने इस डिवाइस को किफायती भी बनाया है। न केवल खरीदने के लिहाज से, बल्कि एक साल तक इस्ते माल के लिहाज से भी, क्योंनकि इंटरनेट डाउनलोड, पुश मेल, इंस्टैंीट मैसेजिंग वास्ताव में मुफ्त है।’
तो फिर स्‍मार्ट फोन क्योंक! ज्या दा स्मा र्ट क्योंा नहीं!!

उपलब्ध ता और कीमत: विनकॉम ओ 77 और ओ 78 भारत भर में चुनिंदा स्टोगर्स पर क्रमश: 4,499 और 4,999 रुपये में उपलब्धव है।

विन टेलीकॉम लिमिटेड के बारे में
विन टेलीकॉम 2500 करोड़ रुपये के एसएआर ग्रुप का एक हिस्साम है। इसमें ल्यूामिनस पॉवर टेक्नोललॉजीज, ल्यू़मिनस टेलीइंफ्रा, ल्यूसमिनस इंजीनियरिंग और लेक्ट्रिक्से मोटर्स आदि शामिल हैं। ल्यूनमिनस कंपनी का फ्लैगशिप ब्रांड है। समूह का कारोबार 36 देशों में फैला है। भारत और चीन में इसने अपना अहम उत्पाकदन केंद्र बना रखा है।
विन टेलीकॉम भारतीय मोबाइल हैंडसेट इंडस्ट्री  में खुद को अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थाफपित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी भारत और चीन में काफी निवेश कर रही है। कंपनी चालू वित्तस वर्ष में 400 करोड़ रुपये निवेश करने का लक्ष्य  रखती है।

सिंक्रोनिका पीएलसी यूके के बारे में
सिंक्रोनिका पीएलसी अगली पीढ़ी की मोबाइल मैसेजिंग सॉल्यूयशंस विकसित करने वाली अग्रणी कंपनी है। कंपनी का फ्लैगशिप उत्पा़द मोबाइल गेटवे पुश ईमेल, सिंक्रोनाइजेशन, इंस्टैंमट मैसेजिंग और किसी भी मोबाइल पर सोशल नेटवर्किंग सेवा उपलब्धइ कराता है। सिंक्रोनिका का पेटेंट कराया हुआ ट्रांसकोडिंग इंजन ईमेल अटैचमेंट डाउनलोड तेजी से डाउनलोड करने और नेटवर्क बैंडविड्थ की खपत 90 फीसदी तक घटाने में गजब कारगर साबित हुआ है। मोबाइल ऑपरेटर और उभरते व स्था पित बाजार के तमामा डिवाइस निर्माता सिंक्रोनिका पर पूरा भरोसा करते हैं।

सिंक्रोनिका का मुख्या लय इंग्लैं ड में है। जर्मनी व फिलीपींस में इसका डेवलपमेंट सेंटर है। इसके अलावा कनाडा, अमेरिका, हांगकांग, स्पेलन और दुबई में इसकी सशक्त। मौजूदगी है। सिंक्रोनिका पीएलसी एक पब्लिक कंपनी है, जिसकी लंदन स्टॉगक एक्ससचेंज (एसवाईएनसी) की एआईएम लिस्टस और टोरंटो स्टॉिक एक्स,चेंज (एसवाईएन) के वेंचर एक्सबचेंज में ट्रेडिंग होती है। ज्या‍दा जानकारीwww.synchronica.com पर उपलब्धट है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in