भारतीय जनता पार्टी ने काले धन की वापसी के लिये एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी द्वारा सभी जिलों में चलाये जा रहे जनअभियान कार्यक्रम को पूर्णतः सफल बताया। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने आज रविवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि पार्टी का यह जनअभियान 23 जून से 26 जून तक चला। सभी जिलों में कार्यक्रम हुए। इस अभियान में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।
भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सी0एम0ओ0 डाॅ0 सचान की हत्या के मामले में भारतीय दण्ड विधान की धारा 302 के अंतर्गत मुकदमा लिखे जाने का स्वागत करते हुए कहा कि पूरी सरकार इसे आत्महत्या का मामला बता रही है, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व एफ0आई0आर0 लिखे जाने के बाद इस हत्या से जुड़े अनेक प्रश्न खड़े हुए हैं। श्री दीक्षित ने कहा कि इससे बार-बार आत्महत्या बताने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।
श्री दीक्षित ने कहा कि डाॅ0 सचान की हत्या से अनेक घटनाओं के तार जुड़े हैं। यह परिवार कल्याण के राष्ट्रीय कार्यक्रम की धनराशि का लूट का मामला है। दो मंत्री इसी मामले में हटाये गये थे। मुख्यमंत्री को चाहिए कि निष्पक्ष जांच के लिये वे पूरे मामले को सी0बी0आई0 जांच के लिये भेजें। भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश की जनता सी0बी0आई0 की जांच से कोई कम जांच के लिये तैयार नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com