लखीमपुर की सोनम की बलात्कार/हत्या, भट्टा-पारसौल के किसानों की पुलिस फयरिंग में हत्या एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी और प्रदेश की राजधानी में दो मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित डिप्टी सी.एम.ओ. डा0 सचान की जेल में हत्या से प्रदेश सरकार ने शासन करने का अधिकार खो दिया है। कल 27 जून को प्रदेश की जनता को न्याय दिलाने के लिए हजारों कंाग्रेसजन प्रातः 10.00 बजे बाल संग्रहालय, चारबाग से ‘न्यायमार्च’ निकाल कर मायावती सरकार को मजबूर कर देंगे कि या तो वह कंाग्रेस की मांग माने अथवा इस्तीफा दें।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि आज ‘न्याय मार्च’ की तैयारी के लिए कंाग्रेस नेताओं की बैठक में सभी कंाग्रेसजनों से पूरी तैयारी के साथ इस आयोजन को सफल बनाने का निर्देश डाॅं0 रीता बहुगुणा जोशी ने दिया। प्रदेश अध्यक्ष डाॅं0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति मासूम बच्चियों से बलात्कार और किसानों के उत्पीड़न के मुद्दे पर राहुल गांधी जी का स्पष्ट निर्देश है कि हमें इन पर मजबूती से लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा कि आज कंाग्र्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी के संघर्षो की बदौलत बसपा सरकार का विकल्प बन रही है। हमें अपना संघर्ष जारी रखना होगा।
इस बैठक में श्रीमती स्वरूप कुमारी बक्शी, हामिदा हबीबुल्लाह, मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव, विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खाॅं, महिला कंाग्रेस अध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह, श्री दिग्विजय सिंह, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री विनोद चैधरी, श्री श्यामलाल पुजारी, श्रीमती सुनीता सिंह, श्री दलजीत सिंह, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री नीरज बोरा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री सुरजीत सोनकर, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री नागेन्द्र सिंह चैहान, श्री आई.एच. फारूकी, श्री अजय ंिसंह भटनागर, श्री राजेन्द्र सिंह गप्पू, श्री विजय बहादुर सिंह, श्रीमती फिरदौस जहाॅं, श्रीमती नूतन बाजपेयी एवं श्रीमती विजय लक्ष्मी राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ कंाग्रेसजन उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com