भारतीय जनता पार्टी द्वारा डीजल, किरोसीन आयल एवं कुकिंग गैस के मूल्यों में भारी वृद्धि किए जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय के खिलाफ प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन, रेल रोककर तथा मूल्य वृद्धि वापस किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने पेट्रोलियम पदार्थो की बेतहासा मूल्य वृद्धि को कांगे्रस, सपा और बसपा द्वारा आम आदमी के जीवन से खिलावाड़ बताते हुए कहा कि कांगे्रस नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का हाथ गरीबों के गले तक पहुंच गया है और यूपीए सरकार का यह कदम आम जनता के पेट पर लात मारना है।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि देश में बढ़ते मंहगाई के लिए केन्द्र की कांगे्रस सरकार के साथ उ0प्र0 की सपा एवं बसपा भी उतनी ही जिम्मेदार है, क्योंकि जब महंगाई के मुद्दे पर लोकसभा में कट मोशन आया था तब दोनों अपने-अपने तरीके से केन्द्र सरकार की मदद किए थे। उन्होंने कहा आज स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिवस है, आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू किया था। मुलायम सिंह यादव कांगे्रस को केन्द्र में समर्थन देकर आपातकाल के समय जेल में बंद सत्याग्रहियों की भावनाओं से दंगा कर रहे हैं। यदि उनके मन में लोकतंत्र सेनानियों के प्रति थोड़ा सा सम्मान बचा है तो आज केन्द्र सरकार से समर्थन वापस लें। इससे उनके गुरू स्व0 डा0 लोहिया को तसल्ली मिलेगी।
भाजपा प्रवक्ता ने कांगे्रसियों से सवाल पूछते हुए कहा कि वे रोज कहते हैं कि प्रदेश में जंगलराज है यदि उनका आरोप सही है तो केन्द्र से प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग क्यों नहीं करते ?
पार्टी द्वारा प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर केन्द्र सरकार के मूल्य वृद्धि के निर्णय के खिलाफ प्रभावी विरोध कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराया गया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की गई है। श्री तिवारी ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा आगरा में हावड़ा एक्सपे्रस रोककर तथा खाली गैस सिलेण्डर लेकर, मथुरा में प्रधानमंत्री का पुतला दहन और महिलाओं द्वारा बेलगाड़ी में प्रदर्शन, मैनपुरी, वाराणसी, हाथरस, कासंगज, अलीगढ़, फिरोजाबाद,बंदायू, बरेली महानगर, पीलीभीत, वाराणसी, चन्दौली, गाजीपुर, भदौही, मिर्जापुर, सोनभ्रद, जौनपुर, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, फैजाबाद, लखीमपुर, अम्बेडकर, गोण्डा, गाजियाबाद, नोयडा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, कानपुर, रमाबाई नगर, फतेहपुर, इटावा, औरेया, कन्नौज, फर्रखाबाद, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, रामपुर, मुरादाबाद, जे0पी0नगर, बिजनौर, आदि जिला केन्द्रों पर प्रदर्शन किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com