Categorized | Latest news, लखनऊ.

माननीया मुख्यमंत्री जी ने मुजफ्फरनगर की घटना में विधायक श्री शहनवाज राणा का नाम जुड़ने के कारण उन्हें पार्टी सदस्यता से निलम्बित किया

Posted on 25 June 2011 by admin

  • श्री राणा को पार्टी के किसी कार्यक्रम में बुलाने और सम्मिलित होने पर रोक
  • घटना की जांच के लिए एस0टी0एफ0 को निर्देशित किया गया
  • माननीया मुख्यमंत्री जी ने हमेशा महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार की घटनाओं के मामलों में कड़ा रूख अपनाया

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी ने मुजफ्फरनगर की घटना में बिजनौर के विधायक श्री शहनवाज राणा का नाम जुड़ जाने के कारण उन्हें पार्टी सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उन्होंने यह निर्देश भी दिए हैं कि भविष्य में श्री राणा को पार्टी के किसी कार्यक्रम में न तो बुलाया जाए और न ही सम्मिलित किया जाए।

प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह श्री कुंवर फतेह बहादुर ने आज यहां एनेक्सी स्थित मीडिया सेन्टर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जांच के लिए एस0टी0एफ0 को निर्देशित किया गया है, ताकि दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि 22 जून, 2011 को श्री गौरव जैन निवासी शाहदरा, दिल्ली द्वारा थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फर नगर में तहरीर देकर बताया गया कि 21/22 जून की रात में लगभग 01ः00 बजे मुजफ्फरपुर नगर बाईपास स्थित हिमालयान फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर उनके तथा उनकी महिला मित्रों के साथ कुछ लोगों द्वारा छेड़खानी तथा अभद्रता की गयी तथा महिला मित्रों के साथ दुराचार का प्रयास किया गया।

श्री जैन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 22 जून, 2011 को थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फर नगर में आई0पी0सी0 की धारा 377/2011 धारा-364/376/511/342/395/397/323/504/506 में एफ0आई0आर0 दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना से इस घटना में शामिल दिलशाद पुत्र महमूद, मसरूर अहमद पुत्र ममनून अली, रागिब पुत्र शाहिद का नाम आने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त एक मारूती वैगन-आर कार नम्बर-एच0 आर0-26ए0ई0-0489 सिल्वर कलर की भी बरामद की गयी। इसके अलावा श्री दिलशाद के कब्जे से उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की गयी।

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि विवेचना से प्रकाश में आया कि घटना में जिन सुरक्षा कर्मियों की संलिप्तता पायी गयी है, वे मा0 विधायक, बिजनौर श्री शाहनवाज राणा एवं उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष, मुजफ्फरनगर श्रीमती इन्तखाब राणा के सुरक्षा कर्मी हैं। इसके साथ ही इस घटना के लिए जिन अन्य लोगांे केे ऊपर आरोप लग रहे हैं और घटना में जो गाड़ी प्रयुक्त की गयी है, वह भी इन्हीं से सम्बन्धित है। उन्होंने बताया कि इनके सुरक्षा कर्मी हेड कान्सटेबल श्री नरेन्द्र कुमार खोखर एवं कान्सटेबल श्री जर्रार हुसैन को निलम्बित कर हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके प्रदेश में भयमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त, अपराधमुक्त, अन्यायमुक्त तथा विकासयुक्त वातावरण बनाये जाने पर हमेशा बल दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के जंगलराज को खत्म करने के लिए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए तथा अनेक कड़े कदम भी उठाये, ताकि प्रदेश में अमन-चैन कायम हो सके। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा खूंखार अपराधियों, गुण्डों व माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा गया और उनके विरूद्ध कानून सम्मत सख्त से सख्त कार्यवाही की गयी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने अपनी पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों को हमेशा हिदायत दी कि पूर्व की सरकारों के शासनकाल में उनके सांसदों, विधायकों, मंत्रियों तथा पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जो आचरण किया जाता रहा था। उस प्रकार का आचरण उनकी पार्टी के लोगों द्वारा कतई नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां उन्हें बी0एस0पी0 के पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों द्वारा गड़बड़ी किए जाने या कानून तोड़ने की शिकायतें मिली, ऐसे सभी मामलों में माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा सख्त कार्यवाही की गयी। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का यह प्रकरण अत्यन्त गम्भीर है क्योंकि माननीया मुख्यमंत्री जी ने हमेशा महिलाओं के विरूद्ध अत्याचार की घटनाओं अथवा उनके शोषण के मामलो को लेकर कड़ा रूख अपनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in