उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2010 की बाढ़ में हुई क्षति के फलस्वरूप पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यांे को तुरन्त पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को दिये गये हैं। इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी सरकार ने विभिन्न प्रभावित जनपदों को लगभग 250 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करा दी है।
यह जानकारी आज यहां प्रदेश के राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव राजस्व श्री के0के0 सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त चेतावनियों को ई-मेल द्वारा सम्बन्धित जनपदों में प्रतिदिन भेजा जा रहा है और दूरभाष पर भी सूचना दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आंधी-तूफान एवं वर्षां से हुए नुकसान पर दृष्टि रखी जा रही है तथा आपदा प्रबन्धन के समुचित उपाय किये जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हो चुका है और मौसम विभाग द्वारा प्रतिदिन वर्षां का आंकलन किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com