किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु हर महिने 22 तारीख को बैठक
जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि जनपद में सभी बीज, खाद और कृषि रक्षा रसायन विक्रेता अपने स्टाक तथा दरों का विवरण अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। उन्होंने निर्देश दिये है कि दरों को पेन्ट से लिखवायें ताकि किसानों को काई असुविधा न हो और पारदर्शिता दिखाई पडे। उन्होंनें चेतावनी भी दी है कि स्टाक तथा दरें प्रदर्शित न करने पर दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने बताया है कि किसानों की समस्याओं के तत्परता से प्रभावी निस्तारण हेतु हर माह 22 तारीख को किसान बैठक दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। बैठक में सिंचाई, ऊर्जा, कृषि उत्पादन से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें । किसानों से प्राप्त समस्याओं का यथा सम्भव मौके पर ही निस्तारण करेगें अन्यथा निर्धारित समय अवधि में निस्तारण कर अवगत करायेगें।
उन्होंने बताया कि जनपद में खरीफ फसल के बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन आदि कृषि निवेश पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि मृदा परीक्षण के उपरान्त रसायनिक उर्वरकों का संतुलित उपयोग करें।
जिला कृषि अधिकारी तिलक सिंह ने बताया है कि खरीफ की विभिन्न फसलों के लिए 13500 कुन्तल लक्ष्य के सापेक्ष 12700 कुन्तल बीज वर्तमान में सरकारी तथा प्राइवेट संस्थाओं पर उपलब्ध है। उर्वरकों की उपलब्धता के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि वर्तमान में 16 हजार टन यूरिया, एन.पी.के.-4551 टन, एम.ओ.पी. 2910 टन, तथा डीएपी 1450 टन उपलब्ध है। डीएपी की अतिरिक्त मांग के लिए भी आपूर्ति के लिए कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com