वी0आई0पी0 गाड़ियों की अवैध पार्किंग से अन्य लोगों द्वारा भी सड़क पर ही वाहन पार्क करने की प्रवृत्ति बढ़ी
मण्डलायुक्त, लखनऊ श्री प्रशांत त्रिवेदी ने हजरतगंज में वाहनों की अवैध पार्किंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़कों पर खड़े किए जाने वाले वाहनों के विरूद्ध 20 जून, 2011 से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध पार्किंग किए गए वाहन स्वामियों से नियमानुसार दण्ड वसूला जायेगा और उनके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
मण्डलायुक्त आज हजरतगंज में अवैध वाहन पार्किंग एवं अन्य बिन्दुओं की समीक्षा के लिए आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में एल0डी0ए0 के उपाध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि अक्सर यह देखने में आ रहा है कि हजरतगंज में सरकारी एवं वी0आई0पी0 गाड़ियां अवैध रूप से सड़कों पर खडी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वी0आई0पी0 गाड़ियों के खड़े किए जाने से अन्य लोगों द्वारा भी कानून तोड़कर सड़क पर ही वाहन पार्क करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हजरतगंज में मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, इसलिए वाहन स्वामियों तथा चालकों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हजरतगंज क्षेत्र को व्यवस्थित बनाये रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि पूर्व में भी अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़ी की गयी कई गाड़ियों को उठाया गया और उनके विरूद्ध दण्ड रोपित किया गया, लेकिन स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। इसीलिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 20 जून, 2011 से अभियान चलाकर वी0आई0पी0 गाड़ियों सहित अन्य सभी गाड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com