भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने डा0 विनोद आर्य तथ डा0 वी0पी0सिंह हत्याकांड के पुलिस खुलासे पर प्रश्न चिन्ह लगाया। डा0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश की पुलिस झूठी वाहवाही तथा अपनी इज्जत बचाने के लिए इन हत्यकाण्डों के खुलासे का ऐलान करती हैं। डा0 विनोद आर्य की हत्या के बारे में पुलिस के तथ्य ही आपस में उलझे हुए हैं। डा0 मिश्र ने कहा कि पहले खुलासे को सच माना जाए या कि कल के खुलासे को सत्य माना जाए। सच तो यह है कि इन खुलासों में कई बड़े नामों को बचाने का प्रयास किया गया है तथा कई तथ्यों को छिपाया गया है। डा0 मिश्र ने कहा कि पुलिस की यह कहानी लोगों के गले नहीं उतर रही है।
डा0 मिश्र ने कहा कि बसपा सरकार के मंत्री, राज्य मंत्री-सांसद-विधायक तथा पदाधिकारी हर समय किसी न किसी गम्भीर मामले में लिप्त पाए जा रहे हैं। सैफी हत्याकाण्ड में बसपा नेता इन्तजार आब्दी ’बाबी’ का नाम आने से यह सिद्ध हो गया है कि बसपा के प्रमुख लोग ही प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं। प्रदेश की जनता बसपा सरकार में अपने को असुरक्षित महसूत कर रही है। गम्भीर से गम्भीर अपराधों में पुलिस का रवैया नकारा तथा लीपापोती वाला होता है। इस सरकार में बसपा के मंत्री-विधायक-सांसद तथा पुलिस के बीच अपराधों की होड़ मची हुई है तथा प्रदेश की जनता असहाय खड़ी अपनी किस्मत पर आॅंसू बहा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com