प्रमुख सचिव द्वारा जिला अस्पताल तथा विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
प्रमुख सचिव सिंचाई एवं आबकारी किसन सिंह अटोरिया ने आज थाना न्यू आगरा पहुॅचकर जन समस्याएं सुनी और निर्देश दिये कि अधिकारी थाना दिवस तथा तहसील दिवस के प्रकरणों का निर्धारित समय में प्रभावी निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि थाना दिवस में राजस्व व पुलिस विभाग के साथ अन्य विभागों के नामित अधिकारी भी अनिवार्य रूप से भाग लें। उन्होंने ग्रामों में पटृों पर कब्जा या पेमाईश के प्रकरणों आदि में राजस्व तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम भेजकर मौके पर ही प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने थाना दिवस पंजिका का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान, डीआईजी असीम अरूण, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसर,े पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रतिभा अम्बेडकर, उप जिलाधिकारी तथा तहसील सदर ने गत थाना दिवसों में प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया।
प्रमुख सचिव ने इस से पूर्व राजकीय जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने एमरजेन्सी वार्ड, महिला वार्ड, जनरल वार्ड आदि का निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी प्राप्त की ।
उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं में बृद्वि और सुधार हुआ है और मरीजों की संख्या में भी बृद्वि हुई है।
उन्होंने नगला रामवन में बनाये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। यहां मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुपालन में खत्ताघर में सुधार कर पार्क बनाया जा रहा है। उन्होंने कालिन्दी विहार में मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना तथा बीएसयूपी योजना में बनाये भवनों का निरीक्षण किया और जलापूर्ति, विद्युत, स्कूल, आगंनबाडी केन्द्र आदि सुविधाओं पर सतत निगाह रखे के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि यहां स्थापित प्राइमरी स्कूल में शिक्षक एक सप्ताह में तैनात कर दें ताकि 01 जुलाई से स्कूल प्रारम्भ हो सके साथ ही घर घर सम्पर्क कर बच्चों को स्कूल, भेजने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूल में शौचालय तथा पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि इन भवनों के आंवटियों को प्रदेश सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं- पेंशन, महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना, महामाया बालिका आर्शीवाद योजना आदि भी सन्तृप्त करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान, मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com