प्रथम चरण में नगर के 6 चैराहों का विकास
अतिक्रमण हटाने हेतु संयुक्त टीमें नियमित रूप से कार्यवाही करें
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि प्रथम चरण में नगर में 6 चैराहों बोदला चैराहा, भगवान टाकीज चैराहा, सेन्ट जांन्स, हरीपर्वत, पचकुईयां और नौबस्ता चैराहों के सौन्दर्यीकरण और विकास हेतु आगरा विकास प्राधिकरण योजना बनायें और एन.जी.ओ./ अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करें । उन्होंने अतिक्रमण हटाने हेतु संयुक्त टीमें गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि टीमें नियमित रूप से पूरे वर्ष सक्रिय रहें और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि शिल्प ग्राम स्थित नूरजहां आडिटोरियम में ताज इण्टर प्रटेशन सेन्टर की स्थापना की जायेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए वित्तीय तथा तकनीकी बिड अविलम्ब आमंन्त्रित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इसमें फिल्म प्रदर्शन आदि के माध्यम से सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पुरातत्व आदि विभिन्न पहलूओं से पर्यटकों को अवगत कराया जा सकेगा।
उन्होंने पालीवाल पार्क के सौन्दर्यीकरण के निर्देश देते हुए कहा कि हरियाली, पानी की सुविधा तथा सफाई की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने सूरसदन चैराहे पर जल भराव की समस्या पर भी संज्ञान लिया और जल निगम के महा प्रबन्धक को कडे निर्देश दिये कि समस्या के निदान हेतु प्रभावी कार्यवाही करें और टैण्डर आदि की प्रक्रिया अविलम्ब पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जल निगम काजी पाडा में नाला निर्माण तथा अन्य स्थानों पर भी कार्य रात्रि में भी करायें ताकि दिन के समय लोगांे को परेशानी कम हो और दो शिफ्टों में काम शीघ्र पूरा हो सके।
उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देश दिये। एम.जी. रोड-2 पर कराये कार्यो को तत्परता से पूर्ण करायें। डी.आई.जी. असीम अरूण ने यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु कार्यो की जानकारी दी। उन्होंनेे टैªफिक लाइटो के अपग्रेडेशन के बारे में भी अवगत कराया ।
बैठक में सडकों पर वाहन पार्क करने आदि कार्यो के कारण अस्थाई अतिक्रमण को भी तत्परता से हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने भीमनगरी आयोजन के दौरान प्रारम्भ कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न कार्यो की जांच गठित तकनीकी समिति से करालें और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने काजीपाडा नाला निर्माण की प्रगति पर असन्तोष प्रकट करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 कांशीराम जी शहरी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र विकास योजना में चयनित दलित बाहुल्य बस्ती टेढी बगिया, रामनगर तथा राजनगर में कार्य अविलम्ब शुरू करायें।
बैठक में जिलाधिकारी अजय चैहान, डीआईजी असीम अरूण, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष आविप्रा, अपर जिलाधिकारी(नगर) पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं वन, पर्यटन, जल निगम, डूडा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com