भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार से लोगों का भरोसा उठ गया है। राज्य की पुलिस निरंकुश हो गई। थाने में बलात्कार के बाद हत्या की जाती है। राज्य में सरकार विहीनता की स्थिति पैदा हो गई।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक स्व. गणेश राजभर की चैथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आज रामलीला मैदान कासिमाबाद गाजीपुर में स्व. गणेश राजभर के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि आज हम ऐसे मनीषी की पुण्यतिथि मना रहे हैं जो राजनीति के क्षेत्र में लोगों के बीच में हमेशा आदर्श रहे। विजय शंकर राय एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश अकेला ने स्व. गणेश राजभर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर श्री मिश्र ने कहा कि ये लोग पार्टी छोड़कर कहीं गये नहीं थे बल्कि सिर्फ भ्रमण पर निकले थे। आज पुनः घर वापस आने से पार्टी निश्चित रूप से अपने मिशन 2012 में सफल होगी।
उन्होंनेे कहा कि अन्ना हजारे और बाबा रामदेव को भ्रष्टाचार की लड़ाई लडने के लिए आगे आने पडा और उन्हें भाजपा का एजेण्ट बताया जा रहा । यह दुखद स्थिति है काला धन और भ्रष्टाचार का मुददा भाजपा हमेशा ही उठाती रही है। बसपा सरकार की आलोचना करते हुए श्री मिश्र ने इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आवह्न किया। सपा, बसपा के लोग कांग्रेस को सर्मथन देकर उनके भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहे हैं। जनता में कांग्रेस का विरोध करके उ0प्र0 की बसपा सरकार जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है।
सभा में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय, देवेन्द्रनाथ पाण्डेय, शिवनाथ यादव, रामतेज पाण्डेय, बाबूलाल बलवन्त, उदय प्रताप सिंह, सिंहासन सिंह, प्रभुनाथ चैहान, वीरेन्द्र राय, रमेश सिंह, कृष्ण विहारी राय, दीपक लाल श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, गिरधारी सिंह, बालकृष्ण, प्रमोद राय, नन्दा राजभर, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com