सुलतानपुर - बाबा रामदेव के समर्थन में तिकोनिया पार्क में आयोजित सत्याग्रह के प्रभारी एवं संयोजक आर पी सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि स्वामी रामदेव की जीवन रक्षा के लिण् प्रातः दस बजे से एक यज्ञ का आयोजन किया गया औरा महामृत्युंजय एवं गायत्री मंत्र का जाप हुआ।
शनिवार को चैधरी हृदयराम वर्मा एवं अरूण कुमार सिंह का आमरण अनशन जारी रहा तथा क्रमिक अनशन पर गिरघारी लाल कोरी, दिनेश पाठक, ज्ञानेन्द्र जायसवाल, नवनीत पाण्डेय,
चन्द्र काति तिवारी, मत्स्येन्द्र साही, जगत नारायण पाण्डेय, राम नेवल यादव, जनार्दन पाण्डेय बैठे। धरने पर अशोक कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, स्नेह लता श्रीवास्तव, पद्यमा पाण्डेय, रमाशकंर चैधरी, कृष्ण कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार यादव सहित लगभग 70 सत्याग्रही बैठे। सभा को मण्डल प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा का अनशन देश के 121 करोड़ लोगों को भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागृत करने में सफल रहा है। विदेशों में जमा काला धन देश में वापस होगा और राष्ट्र में व्याप्त भ्रटाचार भी समाप्त होगा।ऐसा संकल्प बाबा ने लिया है जिसे हम सब पूरा करेंगे। चै0 हृदय राम वर्मा ने कहा कि यदि बाबा को कुछ हो गया तो देश में आग लग जायेगी इसे केन्द्र सरकार को समझना होगा। आर पी सिंह ने कहा कि कालाधन उन्हीं लोगों का है जो सत्ता में हैं इसलिए यह संघर्ष लम्बा चलेगा। सभा को चै0 रमा शंकर, संजय सिंह, रवि शंकर एडवोकेट, कृपा शंकर द्विवेदी, अशोक कुमार सिंह, पंकज पाण्डेय, उदय पाल,सिंह, मत्स्येन्द्र साही, डा0 दिनेश पाठक, रघुवीर सिंह, लाल साहब सिंह, नवनीत पाण्डेय, मीरा प्रजापति, सदा नन्द दुवे, राजेश वर्मा, के डी सिंह आदि ने सम्बोधित किया। सायं 6 बजे सत्याग्रहियों ने जलती हुर्ह मोमबत्तिया लेकर नगर के प्रमुख मार्गों पर शान्ति जुलूस निकाला। अन्त में सभा में एक स्वर से बाबा की प्राण रक्षा के लिए प्रार्थना की गयी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com