आज पूरा विश्व पर्यावरण की समस्याओं से जूझ रहा है जिसका प्रभाव पूरे जाति पर पड़ रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले 100 वर्षो में पृथ्वी के तापमान में 100C का अन्तर आया था परन्तु वर्तमान में जिस तीव्रता से पर्यावरण में बदलाव हो रहा है अग्रिम 100 वर्षो के अंदर ही 10 0Cसे 100C का अंतर आ जायेगा जिसका परिणाम अति विनाशकारी होगा तथा जिसकी शुरूआत भी हो चुकी है। उदाहरण के लिये जापान में सुनामी। विश्व पर्यावरण दिवस की नींव यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली द्वारा सन् 1972 में रखी गयी थी एवं पहला विश्व पर्यावरण दिवस सन् 1973 में पूरे विश्व में मनाया गया था इस प्रकार से अब पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है जिसका उददेश्य पूरे विश्व में पर्यावरण में हो रहे बदलाव एवं उससे उत्पन्न हो रही सम्याओं के बारे मंे लोगांे को जागरूक कराना है। विश्व पर्यावरण के अवसर पर 5 जून 2011 को लखनऊ में एक पद यात्रा आईयें साथ चलें पर्यावरण के लिये का आयोजन ज्योति इन्वायरों नगर निगम लखनऊ एवं सी0 एंड डी0एस0 (जल निगम) लखनऊ के द्वारा किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आज प्रेस क्लब में वर्ता का आयोजन किया गया है जिसमें ज्योति इन्वायरों की ओर से चरनजीत सिंह साहनी, प्रबन्ध निदेशक एवं प्रेम चन्द्र मेहरोत्रा, निदेशक तथा नगर निगम की ओर से पी0के0 श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त एवं सी0 एंड डी0एस0 और वी0पी0 सिंह, सी0जी0 एम0 एवं आर0के0 गौड़, तकनीक सलाहकार ने भाग लिया।
उन्होंने ने कहा यह पद यात्रा प्रातः 7ः30 बजे के0डी0 सिंह स्टेडियम से प्रारम्भ होकर जी0पी0ओ0 तक जायेगी इस कार्यक्रम में लगभग 1500 से 2000 हजार लोगों के सम्मिलित होने की आशा है जिसमें बच्चे, महिलायें, पुरूष एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक भी होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लखनऊ नगर में पर्यावरण को सुन्दर एवं साफ सुथरा बनाने के लिए लोगों को जागरुक करना एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित करना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com