अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कौशल बृद्धि प्रशिक्षण योजनान्तर्गत विभिन्न टेªडो यथा टेलर बेसिक स्विंग आपरेटर, फोटो कापियर्स एण्ड फैक्स मशीन मरम्मत, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, लेदर रैक्सीन गुड्स मेकर, पम्पसेट मरम्मत, प्लबरिंग, एअर कन्डीशीन मरम्मत, फेब्रीकेशन वेल्डिंग, वाशिंग मशीन एवं माइक्रोवेव ओवन मरम्मत, डिजीटल फोटोग्राफ, पावर सप्लाई, इन्वर्टर एण्ड यू0पी0एस0 मरम्मत, अरमेचर वाइडिंग, बेसिक इलेक्ट्रानिक्स, बेसिक ट्रैक्टर मरम्मत, हाउस वायरिंग, टेला एकाउन्टिंग, बैट्री मरम्मत एवं फ्रिज मरम्मत आदि ट्रेडो में योग्यता कक्षा 5 से इण्टरमीडिएट विभिन्न टेªडो में निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी की उम्र आवेदन पत्र की तिथि को 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान प्रति प्रशिक्षार्थी की माह से संकाय दिवस में 80 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र के साथ संलग्न फोटो जाति, आय शैक्षिक योग्यता के साथ विकास भवन कमरा नं0 15 समाज कल्याण कार्यालय में दिनांक 15 जून 2011 तक जमा करना सुनिश्चित करेे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com