जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज एत्मादपुर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई की और अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस के संदर्भो को निर्धारित समय में निस्तारित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें। एत्मादपुर में दर्ज 150 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकांश, पेयजल, चकबन्दी, विद्युत और राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी।
जिलाधिकारी ने कई प्रकरणों में शिकायत कत्र्ता लेखपाल, चकबन्दी अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से बुलाकर सुनवाई की और समस्या के निदान हेतु निर्देश दिये। भूमि के नाम और कब्जों के प्रकरणों में तहसीलदार को स्वयं मौके पर जाने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एत्मादपुर को भी पेयजल व्यवस्था में सुधार हेतु चेतावनी दी।
उन्होंने निर्देश दिये कि तहसील दिवस के पश्चात अधिकारी, स्थल पर जाकर निरीक्षण/सत्यापन करें और स्थल पर ही समस्या का निदान करायें। तहसील दिवस के उपरान्त अधिकारियों ने डा0 अम्बेडकर ग्राम गढी बच्ची जाकर कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर.के. श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(प्र0) जगदीश, डीएफओ एन.के. जानू सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com