जनता को सुविधाजनक और बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुलभ करायें और बसों का संचालन समय सारिणी के अनुरूप सुनिश्चित करायें। आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (उ0प्र0 सरकार का उपक्रम) के निदेशक मण्डल की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त ने यह निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित निदेशक मण्डल की इस द्वितीय बैठक में प्रथम बैठक के कार्यवृत्त को अनुमोदित किया गया । कम्पनी के अध्यक्ष के रूप में मण्डलायुक्त आगरा नामित किये गये है। आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक के रूप में जिलाधिकारी आगरा अजय चैहान तथा राम विशाल मिश्रा नगर आयुक्त को कम्पनी के निदेशक के रूप में अनुमोदन प्रदान किया गया । श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि नगरीय वाहनों के जेएनएनयूआरएम के अन्तर्गत संचालन हेतु पी.आर.डी. स्वयं सेवक परिचालक के कार्य हेतु संविदा पर लेलें और वित्त विभाग से परामर्श कर मानदेय की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करायें। भर्ती मे उनका पुलिस वेरीफिकेशन आदि प्रक्रिया पूर्ण करायें। कम्पनी के खाते के संचालन हेतु नीरज सक्सैना क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक(वित्त) उ0 प्र0 परिवहन निगम आगरा को संयुक्त रूप से बैंक ट्रांजेक्सन के अधिकृत किया गया साथ ही मासिक व्यय विवरण अनिवार्य रूप से नामित वित्त अधिकारी को भेजने के निर्देश दिये।
आगरा में प्रस्तावित 12 टर्मिनस तथा वर्तमान में संचालित 10 स्टापेजों और मथुरा में संचालित 10 स्टापेजों और मथुरा में संचालित वाहनों के लिए 8 टर्मिनस सहित उक्त कुल 30 स्थानों पर परिवहन निगम के सेवा निवृत कर्मचारियों को निश्चित मानदेय पर रखने पर सैद्वान्तिक सहमति प्रकट की गई। जेएनएनयूआरएम डिपो कार्यालय के लिए फर्नीचर हेतु आगरा के लिए दो लाख तथा मथुरा के लिए एक रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मार्कोपालों के चालक एवं परिचालकों को यूनिफार्म दिये जाने पर सहमति दी गई। मै0 ग्रीन गैस लिमिटेड के अधिकारियों को जेएनएनयूआरएम बसों के लिए नियमित सीएन जी आपूर्ति हेतु सचेत किया गया।
बसों से आमदनी और व्यय के कम करने के लिए वाहनों तथा बस सेल्टरों/टर्मिनल पर विज्ञापन हेतु टैण्डर जारी करने की अनुमति दी गई । चार्टेड बसों की भांति विद्यालय प्रबन्धकों को बसें लेने के लिए प्रेरित करने, बसों को शादी-विवाह आदि उत्सबों के लिए किराये पर देने पर भी सहमति प्रकट की गई। आयुक्त ने आगरा-फतेहपुर सीकरी के मध्य भी इन सेवाओं के संचालन के निर्देश दिये।
जेएनएनयूआरएम आगरा एवं मथुरा डिपों के लिए आगरा में दो डिपो हेतु पाॅच-पाॅच एकड तथा मथुरा में एक डिपो हेतु पाॅच एकड भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई।
बैठक में डीआईजी असीम अरूण, उपाध्यक्ष आविप्रा रामस्वरूप, नगर आयुक्त राम विशाल मिश्रा, आरटीओ वी.के. सोनकिया कम्पनी सचिव दिलीप दीक्षित, अपर आयुक्त पी.के. अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक, नीरज सक्सैना ने एजेण्डा बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com