नियुक्त अधिकारी वार्ड में निर्धारित स्थल पर 26 मई से 29 मई तक आवेदन पत्र पूर्ण कराये
मा0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना के क्रियान्वयन हेतु पात्र व्यक्तियों के चयन हेतु नगर निगम आगरा के 90 वार्डो में सर्वेक्षण हेतु वार्ड वार अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है और उन्हें निर्देश दिये है कि अपने सम्बन्धित वार्ड में निर्धारित स्थल पर 26 मई से 29 मई तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सांय 4 बजे 6 बजे तक उपस्थित रहकर सर्वेक्षण फार्म/आवेदन पत्र पूर्ण कराकर अपने पर्यवेक्षीय अधिकारी के माध्यम से उप जिलाधिकारी सदर/एत्मादपुर के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नियुक्त अधिकारी वार्ड के पार्षद का भी सहयोग इस सर्वेक्षण हेतु ले सकते है। उन्होंने अधिकारियों की तैनाती के आदेश के प्रति समस्त पार्षदों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में सर्वेक्षण हेतु तैनात समस्त अधिकारी तथा कर्मचारियों का वृहद प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया । उन्होंने शासनादेश, सर्वेक्षण हेतु प्रपत्रों, बैंकखाता खुलवाने आदि विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने विभिन्न अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के समाधान भी दिये। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन को प्राथमिकताओं में है अतः किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें । सभी कार्य समयबद्व रूप से सम्पन्न कराये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों के प्रार्थना पत्र निर्धारित स्थल पर स्वीकार किये जायेगें। वार्ड अधिकारी स्वयं/ अधीनस्थ कर्मियो के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की स्थलीय जांच सुनिश्चित करायेगे। अपर नगर मजिस्ट्रेट स्तर से पर्यवेक्षण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com