पिछले साल कुल खरीद 16 लाख 46 हजार मीट्रिक टन हुई थी
क्रय केंद्रो पर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में गेहूं खरीद का कार्य खरीद केेन्द्रों पर तेजी से चल रहा है। इस सम्बन्ध में जहां से भी कोई शिकायत मिल रही है उसका तुरन्त निस्तारण अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में दोषियों के खिलाफ त्वरित एवं कठोर कार्यवाही की जा रही है। शासन द्वारा नामित एवं खाद्य आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में निरंतर भ्रमण कर, मौके पर समस्याओं का निराकरण तत्परता से किया जा रहा है तथा अधिक से अधिक गेहॅू की खरीद हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से क्रय केंद्रो का समय बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों को उनके द्वारा क्रय केन्द्र पर लाए गए गेहूं के उचित मूल्य का तत्काल भुगतान कराने एवं किसी भी दशा में उनके हितों की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि गेहॅू खरीद का शासन स्तर पर मुख्य सचिव स्तर पर भी नियमित रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस समय प्रदेश में स्थापित 4565 क्रय केन्द्रों पर गेहॅू की खरीद तेजी से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 18,44,203 मी टन गेहॅू की खरीद की जा चुकी है, जो कि गत वर्ष इसी अवधि में की गयी खरीद 15,34,513 मी0टन की तुलना में 3,09,690 मी0टन अधिक है। जबकि पिछले साल कुल खरीद 16 लाख 46 हजार मीट्रिक टन ही हुई थी।
प्रवक्ता ने कहा कि जनपद जालौन में पी0सी0एफ0 के क्रय केन्द्र विक्रय समिति केन्द्र जालौन पर 302 बारदाना कम पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी श्री बृज बिहारी तिवारी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी प्रकार पी0सी0एफ0 के क्रय केन्द्र जिला सहकारी संघ लिमिटेड, उरई पर 1001 खाली बोरी कम पाए जाने तथा 501 भरी बोरी स्टाॅक से अधिक पाए जाने पर केन्द्र प्रभारी श्री बालक राम नगाइच के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
जनपद लखीमपुर में यू0पी0एग्रो के मूड़ासवारन क्रय केन्द्र पर गेहॅू के बोरों की तौल क्रय केन्द्र के बजाय दूसरे स्थान पर किये जाने पर केन्द्र प्रभारी, हैण्डलिंग ठेकेदार एवं सम्बन्धित काश्तकार के विरूद्ध थाना गोला, लखीमपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। आवश्यक वस्तु निगम के क्रय केन्द्र भीरा पर काश्तकारों को समय से चेक न उपलब्ध कराने के कारण केन्द्र प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है। पी0सी0एफ द्वारा संचालित क्रय केन्द्र बसलीपुर के सचिव हरिश्चन्द्र त्रिपाठी को गेहॅू क्रय में उदासीनता बरतने पर निलम्बित कर दिया गया है। वहीं पी0सी0एफ0 के क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि0, जंगलवाली पर गेहॅू क्रय में अनियमितता बरतने पर केन्द्र प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही मेें जनपद शाहजहांपुर में गेहॅू की बोरियों में नमक मिलाने की शिकायत प्राप्त होने पर पी0सी0एफ0 द्वारा संचालित आदर्श विपणन सहकारी संघ, लिमिटेड के क्रय केन्द्र प्रभारी एवं परिवहन ठेकेदार के विरुद्ध थाना रोजा, शाहजहांपुर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्रवक्ता ने एक बार पुनः दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं किसानों को उनकी उपज का मूल्य दिलाने के प्रति संकल्पबद्ध है। प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही पाये जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं से भली-भांति परिचित है और सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को किसी भी स्तर पर किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com