सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर के मेधावी छात्रों अभिराजा शाही व अनिष्का चैधरी ने अखिल भारतीय फ्रेन्क एन्थोनी मेमोरियल अन्तर-विद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ टीम एवं सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर के इन मेधावी छात्रों ने अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व अभिव्यक्ति की क्षमता का शानदार उदारहण प्रस्तुत करते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब अर्जित किया किया। इसके अलावा विद्यालय के अत्यन्त मेधावी छात्र अभिराजा शाही ने सारगर्भित, मानवीय तथा तथ्यपूर्ण धाराप्रवाह विचार व्यक्त कर सर्वश्रेष्ठ वक्ता का खिताब अर्जित किया जबकि अनिष्का
चैधरी ने प्रथम रनर अप स्पीकर का खिताब जीता।
श्री शर्मा ने बताया कि काउन्सिल फाॅर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है तथापि यह पूरे देश के छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों में अत्यन्त लोकप्रिय है। ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही उनमें विश्वव्यापी दृष्टिकोण का विकास भी होता है जो आगे चलकर न अपने प्रदेश व देश की समस्याओं का सार्थक समाधान प्रस्तुत कर सकते हैं अपितु विश्वव्यापी समस्याओं के प्रति भी जागरूकता बढ़ती है। सी0एम0एस0 सदैव ही इस प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताऐं आयोजित करने पर जोर देता है साथ ही साथ छात्रों को बड़ी संख्या में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है। ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com