बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बी0एस0पी0 से बगावत करने वाले विधायक श्री फरीद महफूज किदवई की सदस्यता समाप्त करने के लिए आज विधान सभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर के समक्ष याचिका प्रस्तुत की। श्री मौर्य ने कहा कि श्री किदवई ने दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन किया और बाराबंकी की जनता के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा कि यदि श्री किदवई समाजवादी पार्टी में सम्मिलित होना ही चाहते थे, तो उन्हें इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए थी।
ज्ञातव्य है कि श्री किदवई बाराबंकी जनपद के मसौली विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान में बी0एस0पी0 के विधायक थे और अभी हाल ही में उन्होंने सपा में शामिल होने का निर्णय लिया था। उनके इस निर्णय पर बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने गम्भीर रूख अपनाते हुए कहा था कि श्री किदवई ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा एवं विश्वासघात किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि श्री किदवई का यह आचरण दल-बदल कानून की परिधि में आता है और बी0एस0पी0 उनकी सदस्यता समाप्त कराने के लिए विधान सभा अध्यक्ष से अनुरोध करेगी। इसी क्रम में श्री मौर्य ने आज यह याचिका दायर की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com