आवासों की लागत 2.7 लाख रूपये निर्धारित
उत्तर प्रदेश सरकार ने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 140 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री बलविन्दर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना (तृतीय चरण) के भवनों के निर्माण हेतु वित्तीय वर्ष 2011-2012 के लिए 140 करोड़ रूपये जनपदों को आवंटित कर दिये गये हैं।
श्री कुमार ने बताया कि जनपदों को अवमुक्त की गयी धनराशि जिलाधिकारी द्वारा आहरित कर कार्यदायी संस्था को एक मुश्त उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत निर्मित किये जाने वाले आवासों की प्रति आवास अधिकतम लागत 2.7 लाख रूपये निर्धारित की गयी है। इसमें स्थल के आन्तरिक विकास कार्यों की लागत भी सम्मिलित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com