सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र में 50 करोड़ रूपये की परियोजना चलाई जायं
विभागीय वेबसाइट में समस्त परियोजनाएं अपलोड की जायं -अब्दुल मन्नान
आगामी 13 मई को नवनिर्मित रामपुर नक्षत्रशाला के उद्घाटन की समस्त आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जायं तथा इस अवसर पर स्कूली बच्चों को नक्षत्रशाला का भ्रमण भी कराया जाय।
यह निर्देश आज यहाॅ प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अब्दुल मन्नान ने सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र जानकीपुरम के सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने विभाग में चल रही समस्त परियोजनाओं की जानकारी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने तथा वेबसााइट को अपडेट रखने के भी निर्देश दिये।
श्री मन्नान ने जिला विज्ञान क्लबों के माध्यम से बेरोजगार युवकों को जनपद विशेष की मांग के अनुरूप वोकेशनल ट्रेनिंग दिये जाने की परियोजना बनाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए वैज्ञानिकों से कहा कि इस वर्ष केन्द्र में कम से कम 50 करोड़ रूपये की परियोजनाएं चलाने का लक्ष्य रखा जाय। उन्होंने कहा कि सुदूर उपयोग केन्द्र सभी शासकीय विभागों तथा आम जनता के लिए महत्वपूर्ण तथा उपयोगी सिद्ध हो सकता है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर इसकी उपयोगिता की जानकारी दिया जाना अत्यन्त आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक विभाग तथा आमजन इसकी तकनीकी का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में प्रमुख सचिव, श्री रजनीश गुप्ता, विशेष सचिव, श्री पी0सी0जैन, निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद डा0एम0के0जे0सिद्दीकी सहित समस्त वैज्ञानिक अधिकारी तथा शासन के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com