भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र व राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान और आम जनता की समस्याओं के लिए सड़क पर संघर्ष करने के साथ-साथ विधान सभा चुनावों के मद्देनजर अपने कार्यकर्ताओें को भी प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि भाजपा ने जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष व आंदोलनों के साथ-साथ अपना चुनावी प्रबंधन ठीक करने के लिए योजना तैयार की है। इसके लिए पार्टी ने ’विजय वाहिनी’ के गठन का फैसला किया है। बूथ स्तर पर गठित होने वाली ’विजय वाहिनी’ में एक संयोजक तथा 15 सदस्य होंगे।
श्री पाठक ने बताया कि आगामी माह में राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर अभियान चलाकर ’विजय वाहिनी’ का गठन किया जाएगा। जून माह के अन्त में ’विजय वाहिनी’ के संयोजकों का जिलास्तर पर प्रशिक्षित भी किया जाएगा। जुलाई माह में पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में ’विजय संकल्प सम्मेलन’ का आयोजन करेगी। राष्ट्रीय व प्रान्तीय नेताओं के उपस्थिति में होने वाले इन विजय सकल्प सम्मेलनों में विजय वाहिनी के संयोजक, सदस्यगण भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय पार्टी उम्मीदवारों को अपने चुनाव संचालन में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए संगठनात्मक स्तर पर बेहत्तर चुनाव प्रबंघन की योजना बनाई गई है। पूरे प्रदेश में ’सुशासन और सुराज’ के नारे के साथ ’विजय ब्रती’ कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। चुनाव अभियान में लगने वाली ’विजय वाहिनी’ चुनाव संचालन में तो मद्द करेंगी साथ ही मतदान वाले दिन मतदान केन्द्रों व बूथ स्तर पर होने वाले सभी प्रबन्धों में वाहिनी की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक बनाने का फैसला किया है। इन संयोजकों की आवश्यक बैठक 16 मई को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में होगी। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आदि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थितित में होने वाली इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व विधानसभा संयोजक, क्षेत्र समिति के लोग हिस्सा लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com