सुलतानपुर - सदर तहसील के उप निबन्धक कार्यालय में एक व्यवसायिक मकान को आवासीय दिखाकर रजिस्ट्री में स्टैम्प शुल्क चुराने के मामले की शिकायत आई0जी0 रजिस्ट्रार से की गयी है। ज्ञात हो कि सदर तहसील अन्तर्गत कोतवाली के ठीक पीछे 28 अपै्रल 2011 को एक व्यवसायिक मकान का बैनामा चार भाग में हुआ है, जिसमें उक्त मकान को 10 प्रतिशत व्यवसायिक व 90 प्रतिशत आवासीय दिखाकर बैनामा कराया गया है। जिसमें कई लाख रूप्ये के स्टैम्प चोरी की गयी है। उक्त चारों बैनामा दस्तावेज नम्बर 2212, 2213, 2214 व 2215 है। मकान लगभग दो करोड़ में विक्रय किया गया है, जबकि उसकी सही मालियत निकाली गयी होती तो उक्त मकान दो करोड़ से भी ज्यादा मालियत का निकलता। सही मालियत से कम में विक्री होने के कारण सरकार को लाखों रूप्ये के राजस्व हानि हुई है। शिकायतकर्ता सुभाष कुमार यादव एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि गल्ला मण्डी में स्थित मकान सदर तहसील के नाक के नीचे होने के बावजूद इस मकान की रजिस्ट्री जानबूझ कर कम मालियत लगाकर विभागीय लोगों व दस्तावेज लेखक की मिली भगत से करा दिया गया। इतना ही नहीं रजिस्ट्री कार्यालय में प्रतिदिन ऐेसे ही जिम्मेदार लोगों की मिली भगत से राजस्व हानि पहुचाने में संलिप्त रहते हैं। शिकायतकर्ता ने मुख्य मंत्री उ0 प्र0 शासन, राजस्व मंत्री , जिलाधिकारी व आई जी स्टैम्प इलाहाबाद को पत्र लिखकर मांग की है कि दो वर्षों की रजिस्ट्री का मुआयना कराया जाय तो करोड़ों रूपये स्टैम्प चोरी के मामले का खुलासा हो जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com