मेकर्स ने भारत में पहली बार सस्ते परिधानों में स्टाइल गाइड्स की शुरुवात की।
इस वर्ष मेकर्स ब्राण्ड को यू़पी के 50 से अधिक शहरों व कस्बों में विस्तारित करने की योजना
लखनऊ - भारत की मशहूर वस्त्र निर्माता और फुटकर बिक्री में अग्रणी रेमण्ड लिमिटेड ने आज उत्तर प्रदेश मे कम आय वाले लोगों को घ्यान मे रखते हुए अपने इकानमी ब्रांड ‘‘मेकर्स’’ के शुभारम्भ की घोषणा की है। प्रीमियर कपड़ा बनाने में रेमण्ड का दुनिया भर में अपना एक विशेष स्थान है।
‘‘मेकर्स’’ के इस शुभारम्भ के अवसर पर आज यहां शहर में कम्पनी के उभरते व्यवसाय पर बोलते हुए रेमण्ड के उपाध्यक्ष श्री राम भटनागर ने कहा कि रेमण्ड भारत के साथ-साथ दुनिया भर में अपने वस्त्र निमार्ण और खुदरा बिक्री के लिए प्रसिद्व है। इस नए ब्रांड के शुभारंभ के साथ ही रेमण्ड द्वारा दैनिक फैशन, स्टाइल और गुणवत्ता वाली पाॅली विस्कोस फै़ब्रिक्स को खुदरा ब्रिकी के लिए बाजार में उतारा जा रहा है।
श्री भटनागर ने बताया कि बेहतरीन तकनीक तथा मुलायम ब्लेंड से बने इन ट्राऊज़र्स में ऐसी दमक भरी फ़िनिश होगी, जिसके खूब इस्तेमाल के बाद भी आपके ट्राऊज़र्स लगेंगे एकदम फ्रेश। यही नहीं इसके रंग और पैटन्र्स की विशाल रेन्ज हर मौके पर आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगी।
भारत में पहली बार मेकर्स के माध्यम से इकानमी फै़ब्रिक्स के क्षेत्र में फैशन और स्टाइल गाइड को शुरू किया जा रहा है। इस रेंज में मेकर्स अपनी शर्टिंग और ट्राऊज़र्स फै़ब्रिक्स पर ‘‘किट’’ लेबल का इस्तेमाल करेंगा। ग्राहको को स्टाइल कार्ड उपलब्ध कराएगा जिसमें रेमण्ड के स्टाइल विशेषज्ञ और डिजाइनर ग्राहको को फैशनेबिल फै़ब्रिक्स के बारे में सलाह देकर लाभान्वित करेंगे।
यह स्टाइल कार्ड शर्टिंग और ट्राऊज़र्स में इस्तेमाल होने वाले ब्रांडेड बटंन, कपड़े की सही कटिंग और लेबल के बारे में ग्राहको को जानकारी देगा।
श्री भटनागर कहते है कि मेकर्स के शुभारम्भ से फैशन की दुनिया में एक नए युग की शुरूआत होगी और इसके उत्पाद बाजार में आते ही मंहगे शर्टिंग और ट्राऊज़र्स से मरहूम ग्राहक स्टाइलिश और डिजाइनर कपडे़ पहन सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि कपड़े की गुणवत्ता के अलावा ग्राहको को फैशन के मामले में आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें एक अच्छा मार्गदर्शक मिले।
श्री भटनागर ने कहा कि मेकर्स फै़ब्रिक्स की गुणवत्ता, स्टाइलिश तथा डिजाइनर कपड़े उपलब्ध कराने और बिक्री भागीदारों के विश्वास पर रेमण्ड ग्राहको की नजर में खरा उतरेगा।
पाली विस्कोस की प्रति ट्राऊज़र्स का मूल्य 250 रुपए से 390 रुपए के बीच और शर्ट का मूल्य 129 रुपए से शुरू होगा।
मेकर्स की सभी तरह की डिजाइनों वाली फै़ब्रिक्स और हर मूल्य की शर्टिंग और ट्राऊज़र्स हर प्रमुख फुटकर वस्त्रों की दुकानों पर आसानी से उपलब्ध होगें।
उत्तर प्रदेश के 50 शहरो और कस्बों में इस ‘मेकर्स’ ब्रांड की बिक्री मई 2011 से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि इसकी शुरूआत के लिए उत्तर प्रदेश की बाजारों को सबसे पहले चुना गया है। फैशन के प्रति जागरूक ग्राहको की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश की बाजारों ने रेमण्ड उत्पादों का हमेशा जोरदार स्वागत किया है और हाथों-हाथ लिया है।
श्री भटनागर ने विश्वास जताया कि हर रोज बदलते फैशन के मद्देनजर मेकर्स गुणवत्ता, स्टाइल और डिजाइनिंग के वादों को पूरा करने में खरा उतरेगा और मेकर्स के रेडीमेड शर्टिंग और ट्राऊज़र्स ग्राहकों की मांग के लिए उपयुक्त साबित होगा।
जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें
प्रमिल द्विवेदी , इंण्डिया मीडिया रिलेशन्स , टेलीफोन: 91 94150 20286 ध् 9839172462
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com