सुलतानपुर, दूबेपुर - सरकार द्वारा बाल विकास पुष्टाहार योजना के अनतर्गत मुख्य सेविका की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। यिमें स्नातक में सामाजिक विज्ञान या गृह विज्ञान का होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी सम्बन्धित विभाग में कार्य कर रहे हो जैसे आॅगन वाड़ी कार्यकत्री तो अगर वे अपना अनुभव प्रमाण पत्र लगा देती है तो कुछ उन्हें नियुक्ति में ग्रेस मिल जायेगा। जिसका प्रमाण पत्र ब्लाक स्तर पर सीडिपीओ द्वारा प्रमाणित करना आवश्यक है । जो कार्य बिना किसी शुल्क के सीडिपीओ द्वारा कार्यरत कार्यकत्रियों को बना कर देना चाहिए। परन्तु उक्त अनुभव प्रमाण पत्र बिना सुविधा शुल्क के नहीं बनाया जा रहा है। कुछ आॅगन वाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र के लिए सीडिपीओ द्वारा दो सौ रू0 सुविधा शुल्क लेकर दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस आवेदन पत्र का शुल्क सरकार ने दो सौ रू0 निश्चित किया है और बिना किसी अधिकार के सीडिपीओ द्वारा भी दो सौ रू0 सुविधा शुल्क लेकर अनुभव प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। एक ओर जहा पूरे भारत में भ्रष्टाचार कि विरोध में अन्ना हजारे के मुहिम में शामिल हो कर आम नागरिक भ्रटाचार को खत्म करने की कसम खा रहा है, वहीं पर ये अधिकारी बिना सुविधा शुल्क के कार्य करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।