लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बसपा सरकार की वोट बैंक की तुष्टीकरण नीति और धन बटोरू कार्यशैली के चलते राज्य में पशुधन की संख्या में भारी कमी आई है। बसपा सरकार लगातार पशु वधशालाओं के लायसेंस जारी कर रही है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने नये पशु वधशालाओं के लायसेंस जारी करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए की सरकार ने इनके मालिकों से भारी डील की है। राज्य में अधिकांश पशु वधशालाएं गोवंश को भी काट रहे हैं। बसपा के राज में गोवंश निषेध कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नये पशु वधशालाओं के जारी लायसेंस के विरोध में बागपत के बडौत में जैन मुनि प्रेम सागर जी महाराज आन्दोलन कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने इनके आन्दोलन कर समर्थन किया है।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार वोट बैंक तुष्टीकरण के चलते गोहत्या करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती। गोहत्या का विरोध करने वालों पर फर्जी मुकदमें दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने सरकार पर डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचे गये भारतीय संविधान के मसौदे को भी न मानने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में गोवंश की सुरक्षा करने और उन्हें सवंर्द्धित करने के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन राज्य सरकार इसका पालन नहीं करती।
प्रवक्ता ने कहा कि बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, लखीमपुर, सहारनपुर, बरेली, बदांयू, उन्नाव आदि जिलों में पहले भी भारी मात्रा में गोवध के ले जा रही गाय बरामद की गई हैं। भाजपा ही गोकशी का विरोध करती है, बाकी दल इस मुद्दे पर मौन रहते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com