Categorized | आगरा

नगर निगम के वार्डो में स्थित मतदान केन्द्र/स्थलों का भौतिक सत्यापन

Posted on 01 May 2011 by admin

मतदान केन्द्रो की सत्यापन बैठक 2 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत

आगरा  -  जिलाधिकारी अजय चैहान ने आगरा शहर के 90 वार्डो हेतु स्थित मतदान केन्द्र/स्थलों का भौतिक सत्यापन कर आख्या निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करने हेतु वार्ड वार अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि नियुक्त अधिकारी मतदान केन्द्रों/स्थलों के सत्यापन के साथ-साथ प्रकाशित मतदाता सुची पर दावे-आपत्ति प्राप्त कर प्राप्त दावे-आपत्तियों का निस्तारण करेगें और अपने पर्यवेक्षणीय अधिकारी के दिशा निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करें। नियुक्त सभी अधिकारी 2 मई को अपरान्ह 1ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2011 हेतु तैयार कराई जा रही निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन करा दिया गया है। जिसका अन्तिम प्रकाशन 1 जून 2011 को होना निर्धारित है। पूर्व में सम्पादित निर्वाचन में प्रयोग में लाये गये मतदान केन्द्रो/स्थलों में व्यापक परिवर्तन हो गया होगा या नवीन भवन बन गये होगें और यह भी सम्भव है कि पूर्व में जहां मतदान केन्द्र/स्थल बनाये गये थे वहां अब भवन मौजूद न हो इसके अतिरिक्त भौगोलिक एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी कुछ मतदान कराया जाना सम्भव न हो ऐसी स्थिति में मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन से पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्रो/स्थलों के पुनरीक्षण एवं पुर्न निर्धारण की आवश्यकता है ।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगरा नगर के 90 वार्डो में स्थित मतदान केन्द्रो/स्थलों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in