आगरा - उप जिलाधिकारी खेरागढ ने बताया है कि तहसील के 12 ग्रामों में निहित पोखरों को मत्स्य पालन पर 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने हेतु एक शिविर का आयोजन 13 मई 2011 को तहसील मुख्यालय पर प्रातः 1100 बजे से किया जायेगा। इनके अतिरिक्त जिन गांवों में पोखर खाली पडी है या 10 वर्ष पूर्ण हो गये हों , एवं आदर्श जिला योजना/सम्पूर्ण ग्रामीण योजना निर्मित/नरेगा योजना के अन्तर्गत सुधार कराये गये तालाबों का भी इस शिविर में आवंटन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम-ताहरपुर, बीरई, रहलई, हिरौडा, लहचैरा, पुसैता, वृथला, नगला दूलेखां,पटपरगंज, औरंगपुर, रिठौरी, विधौली आदि ग्रामों के पोखरों का आवंटन किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com