जनपद स्तरीय अधिकारी गेहूं खरीद कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें
लखनऊ - मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने गेहूं खरीद वर्ष 2011-12 के तहत गेहूं खरीद की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत देने के लिये खोले गये सभी 4634 क्रय केन्द्रों को सक्रिय कर सीधे किसानों से गेहूं की खरीद की जाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीद का कार्य शासन की प्राथमिकता का कार्य है, अतः राज्य व जनपद स्तर पर तैनात अधिकारी इसका प्रभावी अनुश्रवण कर गेहूं खरीद में तेजी लाये।
एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव श्री मिश्र ने प्रत्येक क्रय एजेन्सी को अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करने तथा भण्डारण व आवागमन से जुड़ी एजेन्सियों को गेहूं के सुरक्षित भण्डारण व ट्रान्सपोर्टटेशन के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को नियमित रूप से गेहूं खरीद व भण्डारण से जुड़ी समस्त एजेन्सियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। बैठक में खाद्य आयुक्त श्री राजन शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं खरीद वर्ष 2011-12 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 40 लाख मी0 टन गेहूं खरीद के सापेक्ष 27 अप्रैल तक 3 लाख 29 हजार 199 मी0 टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है तथा जनपदों में गेहूं मड़ाई हो जाने के साथ ही खरीद में तेजी आयेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री नेत राम, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री संजय अग्रवाल, निदेशक मण्डी श्री राजेश सिंह, संयुक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल दमेले व सम्बन्धित एजेन्सियों के अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com