लखनऊ - केन्द्र व प्रदेष की जनविरोधी नीतियों के विरूद्ध अपनी ’महासंग्राम रैलियों’ की सफलता से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने अपने आगामी कार्यक्रमों और आंदोलनों पर रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी के प्रदेष पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक 2 मई को लखनऊ में बुलाई है।
प्रदेष प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेष बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों व बड़े पैमाने पर फैले भ्रश्टाचार जर्जर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पार्टी ने महासंग्राम रैलियों के जरिए सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित रैलियों में जनता का भरपूर समर्थन पार्टी को मिला है। राज्य सरकर के भ्रश्टाचार के विरूद्ध भाजपा द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण व आंदोलन को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भ्रश्टाचार के विरूद्ध संघर्श और प्रदेष के चहुमुखी विकास की रूपरेखा के साथ सम्पन्न हुई रैलियों में राश्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने जहां सपा,बसपा, कांगे्रस में मिलीभगत का आरोप लगाया वहीं सुषासन और विकास का वादा करते हुए प्रदेष की जनता से समर्थन की अपील की।
श्री पाठक ने बताया कि प्रदेष अध्यक्ष सूर्य प्रताप षाही की अध्यक्षता में 02 मई में होने वाली इस बैठक में पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के प्रमुख कलराज मिश्र, राश्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल, राश्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेष प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में सभी 3प्रदेष पदाधिकारी क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रसमिति के सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा सभी मोर्चो के प्रदेष अध्यक्ष सम्मिलित होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com