सुलतानपुर - उत्तर प्रदेश की तरक्की के अनुरूप ही खत्री समाज भी अपने खत्री समाज के उत्थान के लिए एजेण्डा तैयार करने के उद्देश्य से 22 मई को उ0प्र0 की राजधानी लखनऊ में एक दिवसीय खत्री महोत्सव सम्मेलन आयोजित कर रहा है। खत्री महोत्सव 2011 एजेण्डा में वैवाहिक परिचय सम्मेलन, रोजगार के अवसर, सामाजिक उत्तरदायित्व, महिला उत्थान, राजनैतिक सरोकार, पर्यावरण संरक्षण शैक्षणिक परिचर्चा, कला एवं संस्कृति, स्वजातीय सम्पर्क, राष्ट्रीय एकीकरण, औद्योगिक विकास की थीम पर पूरे एक वर्ष की कार्ययोजना सुनिश्चित करने की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी है।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक खत्री समाज उ0प्र0 के अध्यक्ष अचल मेहरोत्रा ने बताया कि उन्होंने विगत 15 फरवरी 2011 से उ0प्र0 के सभी प्रमुख जनपदों में जाकर खत्री समाज के लोगों को जागृत करने का अभियान प्रारम्भ किया है। जिसमें खत्री महोत्सव सम्मेलन में गृह उद्योग,सामाजिक जिम्मेदारियों में खत्री समाज की भूमिका, वैवाहिक अवसरों की भूमिका , महिलाओं का उत्थान व व्यवसायिक पहल के वातावरण का अवसर, कम्प्यूटर की अनिवार्य शिक्षा की आवश्यकताओं का महत्व,परम्परागत खान पान की वर्तमान आवश्यकताएं एवं महत्व, बृद्ध जनों के सेवा सत्कार के लिए वातावरण तैयार करना तथा अपनी राजनैतिक उपस्थिति को प्रदेश में दर्ज कराना इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य होगा। श्री मेहरोत्रा ने अन्त में कहा कि खत्री समाज मार्शल कौम है। परम्पराओं का पालन करते हुए समाज के सभी वर्गो व धर्मो का आदर किया है जिसके चलते देश, राज्य में खत्री समाज के लोगों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। इस अवसर पर जे0पी0 कपूर, डा0 प्रयाग कपूर, सुभाष कपूर , डा0 दीपक मेहरोत्रा, राहुल सेठ, दिलीप खत्री, विजय सेठ एडवोकेट, विजय कुमार टण्डन व अशोक खत्री सहित दर्जनों की संख्या में ख्त्री समाज के लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com