सुलतानपुर - आगामी 29 व 30 अपै्रल को होने वाले बार काउन्सिल आफ उ0 प्र0 इलाहाबाद के हो रहे चुनाव को लेकर दीवानी न्यायालय व कचेहरी में प्रत्याशिओं द्वारा जन सम्पर्क करते हुए देखा गया। अधिकतर अधिवक्ता भी कार्याे से दूर, केवल चूनाव की चर्चा में मशगूल दिखे। पिछली बार हुए बार काउन्सिल के चुनाव में अल्प मतों से सदस्य का चयन होने से वंचित रह गये महेन्द्र प्रसाद शर्मा जोरशोर के साथ सम्पर्क करते देखे गये। वैसे तो इस जनपद से जो बार काउन्सिल आफ उ0 प्र0 इलाहाबाद की सदस्यता का चुनाव लड़ रहे हैं उनमें महेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रेम नाथ पाण्डेय, अबदुल करीम, उदय प्रताप सिंह, अमरेन्द्र सिंह, अम्बिका प्रसाद मिश्रा, श्याम नारायण शुक्ला, शिव शरण उपाध्याय मुख्य हैं। परन्तु अमरेन्द्र सिंह, अम्बिका प्रसाद मिश्र, श्याम नारायण शुक्ला व शिव शरण उपाध्याय गैर जनपद में वकालत करते हैं। जिसके कारण लोगों की दिलचस्पी इन प्रत्याशियों में कम लगी। जनपद में वकालत कर रहे महेन्द्र प्रसाद शर्मा, अब्दुल करीम व प्रेम नाथ पाण्डेय व उदय प्रताप सिंह के बारे में अघिवक्ता मतदाता चर्चा में लगे दिखे। ज्ञात हो कि अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई के लिए जिले से प्रतिनिधित्व करने के लिए उक्त अधिवक्तागण चुनाव में शिरकत कर रहे हैं। कुछ अधिवक्ताओं से जब 29 व 30 अपै्रल को होने वाले बार काउन्शिल उ0 प्र0 इलाहाबाद के चुनाव में प्रत्याशियों को मतदान के सम्बन्ध में पूछा गया तो अधिवक्ताओं नेे बताया कि पिछले वर्ष के चुनाव में अल्पमत से हारे निर्विवादित महेन्द्र प्रसाद शर्मा के प्रति अधिक सहानभूति दिखाई पड़ रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com