हरदोई- काफी लम्बे समय से जनपद में पशुओं की देखभाल हेतु चिकित्साकें की अनुपस्थित की शिकायतों पर आखिर प्रशासन सख्त हो गया है। गत दिवस अचानक हुये निरीक्षण चिकित्सकों के साथ फार्मेसिस्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी गायब पाए गये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जानकारी पर बताया कि बेंहदर ब्लाक के चिकित्साधिकारी आजमपुर के सत्येन्द्र अनुपस्थित पाये गये कोई उचित जवाब या कारण ज्ञात न होने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीराम सहित उनकी वेतनवृद्धि रोक दी गई वहीं पर फार्मासिष्ट लालाराम ने भी अस्पताल के अभिलेख दुरुस्त अवस्था में नहीं पाये गये इसलिए उनका भी वेतन रोका गया। छतिया रामपुर की चिकित्साधिकारी सविता गौतम, ब्रम्हनाखेड़ा की डा0 कनकलता सरकार भी अनुपस्थित पाई र्गइं वेतन रोकने के साथ कार्यवाई की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 श्रीकृष्ण ने बताया यह जांच निरीक्षण और कार्यवाही बराबर चलेगी।