राज्य सरकार द्वारा खाद्यान्न घोटाले की जांच हेतु सी0बी0आई0 को सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी गयी
राज्य सरकार द्वारा खाद्यान्न घोटाले की जांच के सम्बन्ध में सी0बी0आई0 को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही जांच के सम्बन्ध में सी0बी0आई0 द्वारा मांगी गयी सभी आवश्यक सुविधायें एवं अतिरिक्त मानव संसाधन आदि उपलब्ध करा दिये गये हैं।
मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशंाक शेखर सिंह ने यह जानकारी आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि कतिपय समाचार पत्रों में इस आशय की खबरें प्रकाशित हुई हैं कि आवश्यक वस्तु निगम द्वारा सी0बी0आई0 को अनाज घोटाले से सम्बन्धित कतिपय अभिलेख उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं।
श्री सिंह ने इस सम्बन्ध में स्पष्ट किया कि वांछित अभिलेखों के लिए सी0बी0आई0 द्वारा निगम मुख्यालय पर व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क नहीं किया गया, जबकि प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए ऐसा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने पुनः दोहराया कि राज्य सरकार खाद्यान्न घोटाले में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कटिबद्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com