दोनों अधिकारी विलम्ब से सक्रिय हुए
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने रविवार को मेरठ में हुए उपद्रव की घटना में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/डी0आई0जी0 को घटना स्थल पर विलम्ब से पहंुचने पर गम्भीर रूख अपनाते हुए जिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित एवं एस0एस0पी0/डी0आई0जी0 को निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटना होने पर सम्बन्धित सी0ओ0 तथा थानेदार ही नहीं बल्कि वरिष्ठ अधिकारी भी जिम्मेदारी हांेगे।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक से इस घटना के बारे में विस्तार से रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे। विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा उपलब्ध करायी गयी, रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देर से सक्रिय होने की बात सामने आयी है। उन्होंने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी ने समय-समय पर आयोजित समीक्षा बैठकों में कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किये हैं, जिसमंे उन्होंने कहा था कि जनपद में गम्भीर घटना की स्थ्ािित में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर कानून-व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के साथ पूरी सख्ती बरती जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com