उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं के लिए मेडिकल/इंजीनियरिंग के व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में परीक्षा पूर्व कोचिंग की व्यवस्था हेतु चालू वित्तीय वर्ष 2011-12 हेतु प्राविधानित धनराशि 15 लाख रूपये के सापेक्ष छः माह की आवश्यकता हेतु प्रथम किस्त के रूप में 7.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृत जारी की है। यह धनराशि कुछ प्रतिबंधों एवं शर्तों के अधीन निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण के निवर्तन पर रखी गई है।
यह जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी शासनादेश में दी गई है। शासनादेश में दी गई शर्तो एवं प्रतिबंधों के अनुसार कोषागार से धनराशि का आहरण आवश्यकतानुसार किया जायेगा तथा धनराशि को आहरित कर बैंक या डाकघर में जमा नहीं किया जायेगा। स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्राप्त हो जाने के उपरान्त ही द्वितीय किस्त की धनराशि स्वीकृत करने पर विचार किया जायेगा तथा धनराशि का उपयोग वित्त विभाग द्वारा जारी मितव्यता संबंधी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com