जनपद हरदोई की सड़के पुलिया राजमार्ग या संपर्क मार्ग सभी रास्ते यहां तक की हरदोई शहर पर यातायात की व्यवस्था को लेकर उसे सुचारू ढंग से चलाने के लिए पुलिए अधीक्षक लव कुमार को एक विशेष मीटिंग व्यापारियों समजासेवियों के साथ इसी सप्ताह करनी पड़ी। नवीनतम घटना फरूर्खाबाद के जिलाधिकारी रिक्जान सांफियल जो सीएम की समीक्षा बैठक में भाग लेने लखनऊ जा रहे थे हरदोई के नजदीक बेहटागोकुल के पास एक युवक को बचाते बचाते उनकी कार नहर में जा गिरी। चि.वि.वि. के आर्थोपेडिक सर्जन प्रोफेसर जीके सिंह ने उन्हंे दो फैक्चर होने की जानकारी दी। अब वह लखनऊ के ट्रामा सेंटर के प्राइवेट रूम में अपना इलाज करवा रहे है। यह पुलिया थाने से कुछ ही कदम पर है। पुलिया नंगी है बाउंड्रीवाल भी नही है। कई हादसों को दावत दे चुकी। इससे पहले शाहजहांपुर के एक व्यापारी एक छात्र जो बाइक से सवार था सहित दर्जनों घटनाएं इस मास 30 तीन में 31 मौतें हो चुकी है। हरदोई जनपद में दर्जनों ऐसे एक्सीडेंट प्वाइंट है। जिनमें हरदोई उन्नाव, कन्नौज मार्ग, लखनऊ मार्ग, शाहजहांपुर मार्ग, सीतापुर मार्ग, जहां पर प्रतिवर्ष सैकड़ो की संख्या में दुघर्टनाएं होती। संपर्क मार्गो की हालत और भी बदतर है। कौन जिम्मेदारी लेगा, शासन प्रशासन या फिर जनता जो भगवान के भरोसे इन मार्गो से यात्रा करती है। शासन से धन आवंटित होता है मग रवह जनपद के अधिकारी ठेकेदार एवं जनता के तथाकथित कर्णधार की हिस्सेदारी में बंदरबाट होकर सारी राशि खर्च हो जाती है। काम के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दी जाती हैं। नवीनतम जानकारी के लिए हरदोई से बिलग्राम और हरदोई से फरूर्खाबाद मार्ग ही काफी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com