जनपद का भरावन ब्लाॅक एवं कस्बा जहां पर गत दिवस खेम में काम करते समय हाईटेंशन लाइन गिरने से मां एवं बेटी धूं धूं जलकर मर गई। आज पोस्टमार्टम के बाद शव के दोनो के गांव में पहंुचा। तो पूरो गांव सहित आस पास के गांव की जनसंख्या भी एकत्र हो गई। शायद ही कोई ग्रामीण बचा हो। जो इस दर्दनाक हादसे पर विलाप न कर रहा हों। सभी कह रहे थे कि वृंदावन गांव के रामविलास अब पांच बच्चों सहित खेत जानवर सहित सबकी देखभाल कैसे करेगा। ग्रामीणो में रोष जर्जर तारो को बदलने की मांग थी। सभी लोगों ने बिजली व्यवस्था ठप कर दी। जिससे वृंदावन, पुवायां, पहाड़पुर, कासिमाबाद, फत्तेपुर, आदि एक दर्जन गांवांें की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तार बदलने के बाद ही बिजली विभाग के कर्मचारियों का काम करने देगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com