प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल सदर सांसद डा0 संजय सिंह को ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री उपाध्याय ने सांसद को बताया कि ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में होने वाले गाॅव की गलियों से लेकर सड़कों के निर्माण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन भर गाॅव का विकास व अमन चैन के लिए ग्राम प्रधान ब्लाक से लेकर जिला कार्यालयों में भटकता रहता है। जिसके एवज में उसे परिवार के जीवकोपार्जन के लिए शासन द्वारा मात्र सात सौ रूपये ही मानदेय दिया जाता है , जोकि उपेक्षित मानदेय है। गाॅव के विकास के लिए शासन की योजनाओं को दबे कुचले, असहाय, गरीब लोगों तक परदर्शिता से ग्राम पंचायतों द्वारा क्रियान्वयन किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ निर्वाचित ग्राम प्रधान 24 घण्टे गाॅव के विकास व खुशहाली में लगे रहते हैं। लेकिन मानदेय के नाम पर मुॅह में जीरा के समान है। सांसद से सभी ग्राम प्रधानों ने मांग की है कि प्रधानों को सम्मानित मानदेय, बीमा, चिकित्सा, पेन्शन व आसानी से शस्त्र लाइसेन्स अपलब्ध कराने आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु उच्च सदन में आज उठायंे। इस दौरान प्रधान संघ मण्डल अध्यक्ष मुन्नी देवी, जिलाध्यक्ष जफर खान, इन्द्र नारायण तिवारी, रोहित सिंह, राजेश ओझा, त्रियुगी यादव, सुषमा, शिव कुमारी सहित दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com