भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सत्तारूढ बसपा सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जारी अपने अभियान को और तेज करेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आगामी 30 अपै्रल को गोरखपुर में चीनी मिल घोटाला पर भाजपा एक दस्तावेज जारी करेगी।
श्री पाठक ने बताया कि भाजपा द्वारा प्रदेश की सत्तारूढ़ बसपा सरकार के घोटालों पर जारी की गई एफआईआर में शामिल घोटालों से संबंधित प्रकरणों को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदशर्नियाॅं लगाई जायेंगी और होर्डिग्स आदि के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर जनता के बीच बसपा सरकार के घोटालों को उजागर किया जायेगा। 23 अपै्रल को पार्टी कानपुर में ’माया के घोटाले प्रदर्शनी’ लगाकर इस अभियान की शुरूआत करेगी।
उन्होंने बताया कि आज पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया ने लखनऊ में पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। आज तय हुआ कि 16 अपै्रल को सोमैया पश्चिमी उ0प्र0 सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में चीनी मिलों का भोैतिक निरीक्षण कर बसपा सरकार के घोटालों के विरूद्ध पार्टी द्वारा तैयार की जा रही चार्जशीट को अन्तिम रूप देंगे।
श्री पाठक ने बताया कि माह के अंत में 30 अपै्रल को गोरखपुर में श्री सोमैया चीनी मिल घोटाला पर पार्टी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष जारी करेंगी। पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
श्री पाठक ने बताया कि पार्टी द्वारा प्रदेश में आयोजित की जा रही ’महासंग्राम’ रैलियो में भी माया सरकार के घोटालों को जोर-शोर से उठाकर बसपा सरकार द्वारा रू0 2 लाख 54 हजार करोड़ कि, की गई जनता के धन की लूट को जनता को बताया जाएगा। आज लखनऊ में श्री सोमैया के साथ बैठक में पार्टी के प्रदेश मंत्री आशुतोष टण्डन ’गोपाल’ प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक, सूचना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजीव सिंह, सोमेश, सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, विधायक सुरेश तिवारी, नगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव, मंत्री विपिन अवस्थी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com