बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर के 120 वीं जयन्ती पर इसौली के युवा विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू ने धनपत गंज बाजार में हजारों समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने राष्ट्र और समाज को जो योगदान दिया है वह इतिहास के पन्नों में सदैव अंकित रहेगा। दलित पिछड़ों को समाज को मुख्य धारा में जोड़कर बाबा साहब ने एक नई दिशा दी। इस अवसर पर रैली की शक्ल में हजारों की संख्या में दो पहिया वाहनों के साथ विधायक व समर्थकों के काफिले को नीला झण्डा दिखाकर अधिवक्ता रूद्र प्रताप सिंह ने रवाना किया। वाहन काफिला लगभग छः किलोमीटर तक बना रहा जिसका नेतृत्व विधायक सोनू सिंह ने स्वयं किया। कार्यकर्ताओं के सहयोग व सहयोग को देखकर श्री सिंह ने साथी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरे एवं मेरे परिवार की हर साॅस अपने क्षेत्र वासियों व जिले के लिए समर्पित है। यात्रा का स्वागत कटका बाजार में राजा सिंह, संतोष सिंह, टिन्नू सिंह, शैलेश सिंह ने पुष्प वर्षा के साथ, बाबा साहब अमर रहे का गगन भेदी नारा भी लगाया। मोटर साईकिल रैली का नगर के खुर्शीद क्लब के मैदान में विधायक समर्थकों ने गर्मजोशी से दूरः दराज से आये समर्थकों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। खुर्शीद क्लब के मैदान में चिलचिलाती धूप में आये हुए कार्यकर्ता व समर्थकों के लिए विधायक श्री सिंह की तरफ से दो टेंकर सर्बत एवं स्वाल्पाहार की व्यवस्था देर शाम तक चलती रही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सर्वेन्द्र सिंह,ऋषि भद्र सिंह, स्नेह भद्र सिंह, मनु भद्र सिंह, राकेश सिंह, बब्बू प्रधान बघौना, नन्द लाल जायसवाल, हाजी नदीम अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनुराग ठाकुर, जित्तू सिंह, छोटे लाला, मीडिया प्रभारी अशोक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com