बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जयन्ती पर नगर के तिकोनिया पार्क में अम्बेडकर कल्याण समिति के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता मास्टर राम प्यारे ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद आयुक्त आयकर विभाग कानपुर रहे। वक्ताओं ने कहा कि बाबा की सच्ची श्रद्धाॅजलि तभी होगी, जब मानव-मानव के बीच में एक दूसरे से भेद भाव नहीं रखेगा, जाति और धर्म वर्ग समाज के रहते सम्भव नहीं है। वर्तमान व्यवस्था के प्रबन्ध संचालन में लगे दल एवं सामाजिक सत्ता सुखभोग के लिए इसी विधा को मजबूत बनाने में लगे हैं। इसी लिए यह शोरगुल दृष्टिगोचर हो रहा है। बाबा के सोच का भारत बनाने के लिए देश के गरीबों, मजलूमों की शिक्षित संगठित होकर अपनी विशाल एकता कायम करना होगा, तभी भारत का इतिहास प्राचीनकाल की तरह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। श्री प्रसाद ने विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा जिस काल में पैदा हुएथे वह गुलामी का युग था, उनके वफादार सामंत और जमीदारों द्वारा गरीबों पर जुुल्म , अत्याचार होता था। इसका प्रभाव बाबा साहब पर बचपन से लेकर छात्र जीवन में विशेष रूप से पड़ा। भारी संघर्ष के बाद गरीबों के उत्थान का मार्ग भारतीय संविधान में आआ साहब दर्ज कराने में कामयाब रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में राम कृपाल एड0, जगदेव प्रसाद, जगदीश प्रसाद, डा0 वी आर तिवारी , भीम प्रकाश, राम फेर राव, राम नाथ, जैयश राज, कृष्ण कुमार, मेवा लाल भारती, कैलाश, डा0 रवीन्द्र कुमार, नन्द लाल, म्रेम प्रकाश, रमेश गौतू, हौशिला कोरी, राम लखन, सुकई, राम भरीम, दर्बली, लाला जी, श्रीमती अनारा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com