जनपद के औद्योगिक संस्थानों को आग बुझाने की समुचित व्यवस्था करनी होगी, और इस बात का प्रमाण देना होगा कि अचानक आग लगने
पर उसको रोकने में सक्षम है।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात कमिश्नरी के लघु सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में एक कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी, जिसमें औद्योगिक संस्थानों के अतिरिक्त शिक्षण संस्थानों सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में अग्निशमन व्यवस्था के अतिरिक्त आपदा प्रबन्धन पर भी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी ताकि किसी भी अनहोनी घटना से पूर्व ही जनहानि को रोका जा सकेगा।
फिरोजाबाद जनपद में औद्योगिक इकाई को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में फिरोजाबाद के महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र ने अवगत कराया कि विगत माह जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र गेल को प्रेषित किया जा चुका है।मैसर्स एस0 जे0 आइस एण्ड कोल्ड स्टोरेज प्रा0 लि0 सिरौली आगरा के रूग्ण इकाई घोषित एवं पुनर्वासन कराने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कमेटी बनाकर आगे का निर्णय सुनिश्चित कराया जाने के लिए संयुक्त निदेशक उद्योग आगरा को निर्देशित किया।
कालीन निर्यातकों व्दारा प्रस्तुत स्वीकृति हेतु मानचित्र पर आगरा विकास प्राधिकरण के भू उप विभाजन के संबंध में मण्डलायुक्त ने कहा कि इस
प्रकरण को विधिवत निस्तारण किया जायेंगा।
ताजनगरी फेस-1 में जितने भी भूखण्ड हैं वे सभी आवासीय होने के बावजूद निर्माण उपयोग परिवर्तित कराये बिना होने पर मण्डलायुक्त ने आगरा
विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि आवासीय भूखण्डों पर उपयोग परिवर्तित कराये बिना व्यवसायिक कार्य किया जा रहा हैं। उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर 15 दिन में वस्तु स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि जहां पर दो आवासीय प्लाटों को जोडकर जो व्यवसायिक काम्पैक्स
बनाये गये है, उन्हें चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।
बैठक का संचालन करते हुए निदेशक उद्योग देशराज गोैतम ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2010-11 के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष्य प्रगति एकल मेज व्यवस्था तथा उद्यमियों से प्राप्त समस्याओं के निराकरण से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं को समय से निस्तारण के निर्देश संयुक्त निदेशक उद्योग को दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) सुशील कुमार मोैर्या, आगरा विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री वाष्र्णेय, उद्योगपति बी0एस0 गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com