भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने जाने माने समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा जंतर-मंतर पर भ्रष्टाचार के विरूद्ध आमरण अनशन को समर्थन देते हुए कहा कि असीमित भ्रष्टाचार कर देश को लूटने वालों के विरूद्ध श्री हजारे के आमरण अनशन ने पूरे देश के जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार लोकपाल को बिना दाॅंत का औजार बनाना चाहती है। मा0 सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद भी विशेष जांच दल का गठन नहीं किया जाना दाल में सब काला ही काला है यह दर्शाता है।
श्री सिंह ने कहा कि आज तक समय-समय पर चाहे चंडीगढ़ के पंजाब में विलय, आन्ध्र्र प्रदेश निर्माण आदि विभिन्न सामाजिक और ज्यादात्तर राजनैतिक मुद्दों पर भूख हड़ताल हुई है परन्तु अन्ना हजारे का आमरण अनशन देश को बचाने तथा विदेशों में जमा असीमित काले धन को देश में लाने और भ्रष्टाचार का समूल नाश करने के लिए है। देश का लचर कानून देशद्रोही आर्थिक लूटेरों के पक्ष में है।
प्रवक्ता ने कहा कि लोकपाल सम्पूर्ण सक्षम व्यवस्था हो और अवैध लूट से अर्जित धन व सम्पत्ति को जब्त किया जाए और कठोर दण्ड का प्राविधान भी हो। केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली का आज का यह बयान कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं, यह एक भोड़ा मजाक है। श्री सिंह ने कहा कि यूपीए सरकर के कार्यकाल में लाखों करोड़ों की लूट की जांच मा0 सर्वोच्च न्यायालय की सख्ति के कारण हो रही है। कानून है कि जो अपराध और अपराधियों को परोक्ष और मूक समर्थन देता है वह भी अपराधी की तरह दण्ड का भागी है। सरकार तुरन्त अन्ना हजारे से वार्ता करे और लोकपाल विधेयक को आगामी लोकसभा सत्र में विचार एवं स्वीकार्य करें। अन्ना हजारे के सुझाव पर तत्काल लोकपाल विधेयक के विचार के लिए समाजसेवी के अनुसार कमेटी का गठन भी किया जाना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com