डा0 अंम्बेडर ग्रामों के समग्र विकास हेतु कार्य योजना 14 अपे्रल तक प्रस्तुत करें
डी0एम0, सी0डी0ओ0 व मण्डल अधिकारी ग्रामों में विकास कार्यों का निरीक्षण करें
प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देश
सभी ग्रामों का परिसम्पत्ति रजिस्टर बनाये और नव स्रजित/निर्मित सम्पत्ति कार्यों का भी अंकन अनिवार्य रूप से करायें। डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा योजना, मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना और मा0 कांशीराम जी दलित बाहुल्य बस्ती समग्र योजना के कार्यों के लिए इस वित्तीय वर्ष के आंगणन अविलम्ब भिजवायें। डा0 अम्बेडर ग्रामों के समग्र विकास हेतु कार्य योजना ग्राम सभा की खुली बैठक में बनाकर आंगणन प्रत्येक दशा में 14 अपे्रल तक शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें। डा0 अम्बेडकर ग्रामों के साथ उनके मजरों का भी समग्र विकास किया जाना हैं। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डल स्तर के अधिकारी अनिवार्य रूप से ग्रामांे का निरीक्षण करें, सभी अधिकारी पाक्षिक रूप से भ्रमण कार्यक्रम की सूचना मण्डलायुक्त से समक्ष प्रस्तुत करें। आयुक्त व्दारा जिलों में भ्रमण के दौरान विद्युत, पानी, सडक, शिक्षा स्वास्थ्य आदि विभागों के मण्डल स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहेगे।
मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने यह निर्देश यहां मण्डलीय समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना, छात्रवृत्ति, आंगनवाडी केन्द्रेां पर अनुपूरक पोषाहार की समिति तथा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की समीक्षा की। मण्डल में गत वित्तीय वर्ष में 205 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पूर्ण हो गया है। सावित्री बाई फूले बालिका शिक्षा मदद योजना में मथुरा जनपद के अलावा सभी जनपदों में लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। मण्डल में 2185 छात्राओं को साइकिल वितरित की गयी हैंे।
महामाया गरीब बालिका आर्शिवाद योजना में मण्डल के 7000 लाभार्थियों को एफ0डी0 दी गयी हैं तथा 141 आवेदन पत्र अभी अवशेष हैं। उन्होंने डा0 अम्बेडर ग्रामों में संचालित सभी कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उ0प्र0 की मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना में मण्डल 88699 लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया हैं। इनमें आगरा जनपद के सर्वाधिक 37966 लाभार्थी सम्मिलित हैं।
आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्युत आपूर्ति पर ध्यान दें और रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित करें। खराब ट्रान्सफारमर तुरन्त बदलवायें और अतिरिक्त रूप में भी ट्रान्सफारमर रखें।
उन्होंने शिक्षको, चिकित्सकों और ग्रामों में सफाई कर्मियों की उपस्थित की जिले वार समीक्षा की। मण्डल में किये गये निरीक्षणों में अनुपस्थित पाये गये 957 शिक्षकों, 153 चिकित्सको तथा 391 सफाई कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की गयी है। आयुक्त ने अभिभावक-शिक्षक संघ (पी0टी0ए0) की नियमित बैठके बुलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की योजनाओं को सेवा भावना से लागू करने, नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने तथा रोगी कल्याण समिति तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक नियमित आयोजन के निर्देश दिये। मण्डल में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में 25569 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को प्रभावी रूप से लागू करें। वर्ष 2010-11 में मण्डल में मनरेगा में धनराशि 206 करोड 22 लाख 87 हजार रू0 उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने जिला योजना तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा की।
उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अपे्रल, मई माह में तैयारियों का समय है। अतः पौधा रोपण हेतु स्थल चयन कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि वृक्षा रोपण हेतु पौध उद्यान व वन विभाग की नर्सरी से ही क्रय करे। अन्य किसी नर्सरी से पौधे क्रय करने पर धनराशि की वसूली की जायेंगी। उन्होंने गत वर्ष के वृक्षारोपण स्थलों का सत्यापन करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा अजय चैहान, फिरोजाबाद सुरेन्द्र सिंह, मथुरा एन0जी0 रवि कुमार, मैनपुरी रणवीर प्रसाद एवं सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मण्डल स्तर अधिकारी, आगरा विकास प्राधिकरण, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव, संयुक्त विकास आयुक्त श्री एल0 अग्रवाल, अपर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com