जिलाधिकारी एमपी अग्रवाल ने राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। वह बैठकों में लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। अधिशासी अभियंता रविवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में भी अनुपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने 25 से 31 मार्च की अवधि में लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत लाभार्थियों को धनराशि का आहरण नहीं करने वाले बैंकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के आदेश दिए। कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान बताई गई खामियों के अनुपालन की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ब्रह्मानंद के साथ नवीन प्राथमिकता वाले 28 बिंदुओं की समीक्षा के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यो की शासन से प्राप्त मानकों के अनुसार पांच हजार से अधिक आबादी वाले चालू वित्तीय वर्ष के 16 डॉ. अंबेडकर ग्रामों में कार्ययोजनाओं को तैयार कर आवश्यक कार्य आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी अग्रवाल द्वारा कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना की समीक्षा के दौरान जनपद के रामघाट स्थित आवासों में सीसी रोड तथा आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार अवधि निर्धारित करते हुए कार्य कराने के आदेश विकास प्राधिकरण तथा जल निगम को दिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com