भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने कहा है कि उत्तर प्रदेष की बसपा सरकार के शासन में पूरी सरकार व व्यवस्था व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त है प्रदेष की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई है। उन्हांेने माया सरकार को युवा - छात्र विरोधी बताते हुए कहा है कि प्रदेष भर में हर वर्ग के लोग मायावती और बसपा सरकार के मंत्रियों,विधायकों समेत नौकरषाहों के भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुके हैं।
भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेष की आम जनता जहां एक ओर आवष्यक संसाधनों से वंचित है वहीं दूसरी ओर माया सरकार में मंत्री,विधायक समेत अधिकारी जनता का शोषण करने में लगे हैं, प्रदेष में बेरोजगारी की जबर्दस्त समस्या है, इंजिनियरिंग, डिप्लोमा, बी0एड0 समेत उच्च षिक्षा के तमाम कोर्स करके युवा बेरोजगार बैठे हैं और बसपा सरकार के सिपहसलार धन बटोरने मंे लगे हैं उन्होंने कहा है कि राजधानी मंे कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी लचर है कि दो-दो सी एम ओ की हत्या सरकार की नाक के नीचे हो रही है, सरकार के छः छः विधायक बलात्कार से आरोपित हैं।
श्री द्विवेदी ने कहा है कि प्रदेष सरकार की जनविरोधी नीतियों ,लचर कानून व्यवस्था, विभिन्न समस्याओं से दो चार हो रही है जिसे भारतीय जनता युवा मोर्चा किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगी।
भाजयुमो प्रदेष अध्यक्ष हरीष द्विवेदी ने बताया कि बसपा सरकार की दमनात्मक नीतियों के खिलाफ 5 अप्रैल को प्रदेष भर के युवा लखनउ में विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने प्रदेष के युवाओं से भारी संख्या मे उपस्थित होकर जनविरोधी मायवती सरकार को उखाड फेंकने का आह्वान किया है।
इस आषय की जानकारी प्रदेष सह मीडिया प्रभारी आनन्द शाही ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com